नई दिल्ली, 08 अगस्त: भारतीय महिला हॉकी टीम हाल ही में लंदन में हुए महिला हॉकी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। महिला हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंची थी जो 1974 में चौथे स्थान पर रहने के बाद से पिछले 44 सालों में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम एक स्थान का सुधार करते हुए नौवें नंबर पर पहुंच गई है जो उसकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। भारतीय टीम की ये रैंकिंग 18 अगस्त से शुरू हो रहे एशियन गेम्स 2018 में टीम का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी। इस रैंक के साथ ही भारतीय टीम इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले इन एशियाई खेलों में टॉप रैंकिंग वाली टीम की तरह खेलेगी।
महिला हॉकी वर्ल्ड कप 2018 में भारतीय टीम ने कुल पांच मैच खेले जिनमें उसे दो बार आयरलैंड से हार मिली जबकि इटली को 3-0 से हराने के अलावा उसने इंग्लैंड और यूएस को 1-1 से ड्रॉ पर रोका था।