भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को हराकर 4-0 से जीती सीरीज

By भाषा | Updated: April 11, 2019 21:30 IST2019-04-11T21:30:10+5:302019-04-11T21:30:10+5:30

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को एक गोल से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से जीत दर्ज कर ली।

Indian women's hockey team beat Malaysia, win series 4-0 | भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को हराकर 4-0 से जीती सीरीज

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को हराकर 4-0 से जीती सीरीज

कुआलालम्पुर, 11 अप्रैल। भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को एक गोल से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से जीत दर्ज कर ली। नवजोत कौर ने 35वें मिनट में भारत के लिए एकमात्र गोल दागा। भारत ने विरोधी सर्कल में लगातार हमले बोले लेकिन उन्हें गोल में नहीं बदल सकी।

भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन ने कहा, ‘‘हमें मौकों को गोल में बदलना होगा। मुझे खुशी है कि हमने उनके गोल पर हमले बोले और पेनल्टी कार्नर भी बनाए, लेकिन गोल करना भी जरूरी है।’’

 

उन्होंने कहा, "इस दौरे से हमें यह सीखने को मिला कि मलेशिया जैसी टीमों के खिलाफ रक्षात्मक रूप से कैसे खेलनाा हैं। इसके अलावा हमारे युवा खिलाड़ियों को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्राप्त हुआ, जिससे टीम को आगे मदद मिलेगी।" 

भारत ने इस दौरे पर पहला मैच 3-0 से अपने नाम किया था। इसके बाद भारत ने दूसरे मैच में मलेशिया को 5-0 से हराकर अजेय बढ़त बना ली थी। तीसरा मैच 4-4 की बराबरी पर खत्म हुआ था, जबकि भारत ने चौथा मैच 1-0 से जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया।

Web Title: Indian women's hockey team beat Malaysia, win series 4-0

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे