लाइव न्यूज़ :

हॉकी वर्ल्ड कप: कनाडा को 5-1 से रौंदकर भारत क्वॉर्टर फाइनल में, बेल्जियम को खेलना होगा क्रॉस-ओवर

By विनीत कुमार | Updated: December 8, 2018 20:44 IST

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम बेल्जिमय को अब अंतिम-8 में जगह बनाने के लिए क्रॉस-ओवर मैच खेलना होगा।

Open in App
ठळक मुद्देभारत हॉकी वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचाग्रुप-सी में शीर्ष पर रहा भारत, आखिरी ग्रुप मैच में कनाडा को दी मात

नई दिल्ली: भारत ने हॉकी वर्ल्ड कप-2018 के पूल-सी के बेहद अहम और आखिरी मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कनाडा को 5-1 से रौंदकर टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम बेल्जिमय को अब अंतिम-8 में जगह बनाने के लिए कनाडा से क्रॉस-ओवर मैच खेलना होगा। 

कनाडा इस हार के बाद पूल-सी में तीसरे स्थान पर है। वहीं, पूल की चौथी टीम दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को बेल्जियम ने 5-1 से हराया।

बहरहाल, वर्ल्ड रैंकिंग में 11वें नंबर पर काबिज कनाडा के खिलाफ भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर (12वें मिनट), चिंगलेनसाना (46वें मिनट), ललित उपाध्याय (47वें, 57वें मिनट) और अमित रोहिदास (51वें) ने गोल किये। अमित और हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागे। 

भारत ने दिखाया शानदार खेल  

भारत हालांकि खेल में अपने आक्रामक अंदाज में आगाज नहीं कर सका। शुरुआती 10 मिनटों में कनाडा ने भारतीय खिलाड़ियों का बांधे रखा। इस बीच 9वें मिनट में एक करीबी मौका भी भारत के हाथ आया। बाएं ओर से मनप्रीत सिंह गेंद लेकर आगे बढ़े हालांकि, कनाडाई गोलकीपर ने इस हमले को निरस्त कर दिया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने गियर बदला और एक के बाद एक आक्रमण शुरू किये।

भारत को 10वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी। इसके बाद 11वें मिनट में भारत ने एक और धावा बोला और नतीजा इस बार फिर सिफर रहा। 12वें मिनट में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर के लिए रेफरल मांगा और उसका फैसला सही साबित हुआ। भारत को पहले क्वॉर्टर में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार हरमनप्रीत सिंह ने कोई गलती किये बिना टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

पहले क्वॉर्टर में 1-0 से बढ़त बनाए हुए भारतीय टीम ने दूसरे क्वॉर्टर में भी आक्रामक खेल जारी रखा। 23वें मिनट में कनाडा के सर्किल में मंदीप सिंह ने एक अच्छा पास मनप्रीत को बढ़ाया लेकिन गेंद पर नियंत्रण नहीं कर सके और आसान मौका भारत के हाथ से निकल गया। इसके बाद 26वें मिनट में कनाडा के गोलकीपर ने आकाशदीप सिंह के एक और दमदार शॉट का खूबसूरत से बचाव किया। कनाडा के खिलाड़ियों ने दूसरे क्वॉर्टर में जरूर कुछ अच्छे हाथ दिखाये और भारतीय सर्किल में भी दाखिल हुए हालांकि मेजबान टीम हाफ टाइम तक बढ़त कायम रखने में कामयाब रही। 

कनाडा ने जब की बराबरी

दो क्वॉर्टर में बढ़त के साथ दिख रही भारतीय टीम ने तीसरे क्वॉर्टर में इसे गंवा दिया। मैच के 39वें मिनट में फ्लोरिस वैन सोन ने कनाडा के लिए गोल दागा और भारतीय खेमे में खामोशी छा गई। दरअसल, भारत को क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत चाहिए थी।

तीसरे क्वॉर्टर के आखिरी मिनट (45वें मिनट) में मंदीप सिंह एक बेहतरीन आक्रमण के साथ आगे बढ़े लेकिन ललित कानाडाई गोलपोस्ट के ठीक सामने गेंद को कलेक्ट नहीं सके और भारत ने करीबी मौक गंवा दिया।

हालांकि, चौथे मिनट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए पूरा समीकरण बदल दिया। चौथे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में चिंगलेनसाना (46वें मिनट) और फिर अगले ही मिनट में ललित उपाध्याय ने बेहतरीन गोल करते हुए भारत को 3-1 से आगे कर दिया। कनाडा इससे संभलता इससे पहले ही अमित रोहिदास ने 51वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत की जीत पक्की कर दी। भारत के लिए आखिरी गोल एक बार ललित उपाध्याय ने 57वें मिनट में दागा।

टॅग्स :हॉकी वर्ल्ड कपकनाडा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

भारतSultan Azlan Shah Cup 2025: फाइनल में भारत, कनाडा को 14-3 से हराया, बेल्जियम से सामना होने की संभावना

क्राइम अलर्टकपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

क्राइम अलर्टकपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्तरां पर गोलीबारी, गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का करीबी सहयोगी बंधु मान सिंह अरेस्ट, कारतूस सहित चीनी पिस्तौल बरामद

विश्वCanada: पोते से मिलने गए बुजुर्ग पर स्कूली लड़कियों को परेशान करने का लगा आरोप, कोर्ट ने दिया निर्वासन का आदेश

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...