हॉकी वर्ल्ड कप: कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम के साथ भारत पूल-ए में

By IANS | Updated: February 28, 2018 18:25 IST2018-02-28T18:25:14+5:302018-02-28T18:25:14+5:30

हॉकी विश्व कप के सारे मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस स्टेडियम की अभी मरम्मत जारी है।

hockey world cup 2018 india in pool a with canada south africa and belgium | हॉकी वर्ल्ड कप: कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम के साथ भारत पूल-ए में

भारतीय हॉकी टीम

ओडिशा में आयोजित होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप-2018 के लिए मेजबान भारत को पूल-सी में कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम के साथ शामिल किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने बुधवार को हॉकी विश्व कप के लिए टीमों के लिए पूल की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट में पूल चरण के मुकाबले 28 नवंबर से 9 दिसम्बर तक खेले जाएंगे। ऐसे में हर दिन कलिंगा स्टेडियम में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच शाम पांच बजे और दूसरा मैच सात बजे खेला जाएगा। 

कब-कब हैं भारत के मैच

पूल चरण में भारत की पहली भिड़ंत 28 नवम्बर को वर्ल्ड नम्बर-15 दक्षिण अफ्रीका से होगी। इसके बाद, भारत का सामना दो नवम्बर को वर्ल्ड नम्बर-3 और रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता बेल्जियम से, आठ दिसम्बर को वर्ल्ड-11 कनाडा को होगा। 

हॉकी विश्व कप के सारे मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस स्टेडियम की अभी मरम्मत जारी है, जो टूर्नामेंट के आयोजन से पहले पूरी हो जाएगी। इस स्टेडियम में एक समय पर कुल 16,000 दर्शक बैठ सकेंगे। 

इसके अलावा, इस टूर्नामेंट के लिए पूल-ए में वर्ल्ड नम्बर-2 अर्जेटीना, वर्ल्ड नम्बर-9 न्यूजीलैंड, वर्ल्ड नम्बर-8 स्पेन और वर्ल्ड नम्बर-18 फ्रांस को शामिल किया गया है। पूल-बी में विश्व रैंकिंग में शीर्ष वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया, वर्ल्ड नम्बर-7 इंग्लैंड, वर्ल्ड नम्बर-10 आयरलैंड और वर्ल्ड नम्बर-17 चीन हैं। 

यूरोपियन चैम्पियंस और तीन हार विश्व चैम्पियन रह चुकी नीदरलैंड्स को दो बार की विश्व विजेता और वर्ल्ड नम्बर-5 जर्मनी, वर्ल्ड नम्बर-12 मलेशिया और वर्ल्ड नम्बर-13 पाकिस्तान के साथ पूल-डी में शामिल किया गया है। 

हर पूल में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली प्रत्येक टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी। हालांकि, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉस-ओवर मैच खेलेंगी, जो 10 और 11 दिसम्बर को खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 16 दिसम्बर को खेला जाएगा। इससे पहले 15 दिसम्बर को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। 

Web Title: hockey world cup 2018 india in pool a with canada south africa and belgium

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे