3 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर की तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती

By भाषा | Published: May 9, 2020 07:04 PM2020-05-09T19:04:19+5:302020-05-09T19:04:19+5:30

95 वर्ष के बलबीर को पिछले साल श्वसन संबंधी तकलीफ के कारण कई सप्ताह चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में बिताने पड़े थे...

hockey legend balbir singh sr admitted to hospital | 3 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर की तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती

3 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर की तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती

तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बलबीर सीनियर के नाती कबीर ने बताया, ‘‘कल शाम को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई। अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें फोर्टिस में भर्ती कराया गया है जहां वह आईसीयू में हैं।’’ 

95 वर्ष के बलबीर को पिछले साल श्वसन संबंधी तकलीफ के कारण कई सप्ताह चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में बिताने पड़े थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें पिछले दो तीन दिन से श्वास लेने में तकलीफ हो रही थी। उनके विभिन्न अंगों पर असर पड़ा है और कुल मिलाकर हालत बहुत अच्छी नहीं है। 

बलबीर ने लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) और मेलबर्न (1956) ओलंपिक में भारत के स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

हेलसिंकी ओलंपिक में नीदरलैंड के खिलाफ 6-1 से मिली जीत में उन्होंने पांच गोल किये थे और यह रिकार्ड अभी भी बरकरार है। वह 1975 विश्व कप विजेता भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर भी रहे।

Web Title: hockey legend balbir singh sr admitted to hospital

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे