हॉकी टीम के कोच ने खिलाड़ियों से पूछा एशियाड में हार के पांच कारण, सेमीफाइनल में मलेशिया ने दी थी मात

By भाषा | Updated: September 19, 2018 23:33 IST2018-09-19T23:33:02+5:302018-09-19T23:33:02+5:30

कोच हरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से कहा कि वे उन्हें इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियाई खेलों के दौरान टीम के खराब प्रदर्शन के पांच कारण बताएं।

hockey coach Harendra Singh asks players to identify mistakes from Asian Games loss | हॉकी टीम के कोच ने खिलाड़ियों से पूछा एशियाड में हार के पांच कारण, सेमीफाइनल में मलेशिया ने दी थी मात

हॉकी टीम के कोच ने खिलाड़ियों से पूछा एशियाड में हार के पांच कारण, सेमीफाइनल में मलेशिया ने दी थी मात

भुवनेश्वर, 19 सितंबर। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने बुधवार को अपने खिलाड़ियों से कहा कि वे उन्हें इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियाई खेलों के दौरान टीम के खराब प्रदर्शन के पांच कारण बताएं। 

भारतीय टीम सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में मलेशिया से हार गयी थी जिसके बाद उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को तीसरे स्थान के प्ले आफ में हराकर कांस्य पदक से संतोष किया। 

हरेंद्र ने टीम के ट्रेनिंग सत्र के बाद कहा, ‘‘हर खिलाड़ी के लिये जिम्मेदार होना महत्वपूर्ण है और साथ ही उन्हें अपनी गलतियों की आलोचना करना भी आना चाहिए। टीम गतिविधि के अंतर्गत मैंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि एशियाई खेलों के दौरान ऐसी पांच घटनायें बताओ जहां पर उन्हें लगा कि उनका खुद का व्यक्तिगत प्रदर्शन खराब था। ’’ 

भारत ने अंत में गोल खाकर 2-1 की बढ़त गंवा दी थी और मैच शूट आफ में चला गया। 

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि उन ढाई मिनट में हमारा बिलकुल नियंत्रण नहीं रहा था। लेकिन इसमें हमें खेल के प्रति हमारे रवैये को पूरी तरह बदलने की जरूरत नहीं है क्योंकि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। हमें अच्छा नहीं खेलने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान काफी चीजें सकारात्मक भी रही और चैम्पियंस ट्राफी के दौरान भारत के प्रदर्शन को देखना भी अहम है जहां उन्होंने ऊंची रैंकिंग की टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। ’’ 

ओमान के मस्कट में 18 से 28 अक्तूबर तक होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्राफी से पहले इस समय यहां कलिंगा हॉकी स्टेडियम में टीम का शिविर लगा हुआ है। 

कोच ने कहा, ‘‘अगले महीने मस्कट में वो सभी शीर्ष टीमें आ रही हैं जो एशियाई खेलों का हिस्सा थीं। हमें अपने खिताब का बचाव करने पर ध्यान लगाना चाहिए क्योंकि एशियाड के सेमीफाइनल में मिली हार को भुलाने के लिये एक जीत ही मददगार हो सकती है। ’’ 

कोर ग्रुप 14 अक्तूबर तक ट्रेनिंग करेगा, इसके बाद टीम मस्कट के लिये रवाना होगी। 

Web Title: hockey coach Harendra Singh asks players to identify mistakes from Asian Games loss

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे