लाइव न्यूज़ :

एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी: एशियाई चैंपियन जापान ने मैक्सिको को हराया, रूस ने उज्बेकिस्तान को मात दी

By भाषा | Updated: June 7, 2019 20:02 IST

एशियाई खेलों के चैंपियन जापान ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों की अपनी तैयारियों की शानदार शुरुआत की।जापान ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मैक्सिको को 3-1 से हराया, जबकि

Open in App
ठळक मुद्देजापान ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मैक्सिको को 3-1 से हराया।रूस ने टूर्नामेंट एक अन्य मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 12-1 से पराजित किया।

भुवनेश्वर, सात जून। एशियाई खेलों के चैंपियन जापान ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों की अपनी तैयारियों की शानदार शुरुआत करते हुए शुक्रवार को एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मैक्सिको को 3-1 से हराया, जबकि रूस ने एक अन्य मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 12-1 से पराजित किया।

मेजबान होने के कारण और साथ ही महाद्वीपीय चैंपियन होने से पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुका जापान इस टूर्नामेंट को इस खेल महाकुंभ की तैयारियों के तौर पर ले रहा है। विश्व में 18वें नंबर के जापान ने शानदार शुरुआत की। उसकी तरफ से पूल बी के इस मैच में हिरोताका जेनदाना ने तीसरे और 34वें मिनट में दो पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला जबकि शोता यामदा ने इस बीच 21वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया।

जापान को हालांकि शुरू में ही तब झटका लगा था जब विश्व में 39वें नंबर के मैक्सिको ने एरिक हर्नाडेज के गोल से तीसरे मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी। जापान की टीम अब अगले मैच में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी जबकि मैक्सिो का सामना अमेरिका से होगा। वहीं एक अन्य मैच में दुनिया की 22वें नंबर की टीम रूस ने पूल ए के एकतरफा मैच में उज्बेकिस्तान (43) को 12-1 से पराजित किया।

रूस के लिये सेमेन मातकोवस्की (13वें, 17वें, 26वें, 44वें और 48वें मिनट) ने पांच गोल दागे जबकि एलेक्सजैंडर स्किपरस्की ने 15वें और 22वें मिनट में, सरगे लेपशकिन ने 19वें मिनट, एलेक्से सोबोलेवस्की ने 22वें, मिखाइल प्रोस्कुरियाकोव ने 36वें, मरात खैरूलिन ने 40वें और डेनिस स्टारिएंको ने 59वें मिनट में गोल किये।

उज्बेकिस्तान के लिये खाकिम्बोए खाकिमोव ने 29वें मिनट में सांत्वना गोल किया। यस की टीम अब रविवार को अपने अंतिम पूल मैच में पोलैंड से जबकि उज्बेकिस्तान 10 जून को भारत से भिड़ेगा। इस टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स में जगह बनाएंगी।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: लगातार 20 मैच में टॉस गंवाने का सिलसिला खत्म?, 2023 के बाद भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा और शुभमन गिल से आगे निकले केएल राहुल

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: पहले 6 विकेट और फिर 141 गेंद में 13 चौके की मदद से 77 रन की पारी, इंग्लैंड टीम पर बरसे मिशेल स्टार्क

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...