World No Tobacco Day: 550 कैदियों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया

By भाषा | Published: May 30, 2019 02:11 PM2019-05-30T14:11:54+5:302019-05-30T14:11:54+5:30

तंबकू के सेवन से मुंह का कैंसर, टीबी, श्वास रोग तथा खांसी आदि जान लेवा बीमारियां पैदा होती है और इंसान असमय ही काल के गाल में समा जाता है।

World No Tobacco Day: Side effects of smoking on your health in Hindi | World No Tobacco Day: 550 कैदियों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया

फोटो- पिक्साबे

Highlightsतंबकू के सेवन से मुंह का कैंसर, टीबी, श्वास रोग तथा खांसीकैदियों को नुक्कड़ नाटक के जरिये दी तंबाकू छोड़ने की प्रेरणा

‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ पर छात्रों ने जिला कारागार के बंदियों को तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, हुक्का तथा गुटखा, का उपयोग न करने का संदेश दिया जिससे प्रेरित होकर 550 बंदियों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया है। जिला गौतमबुध नगर के जेल सुपरिटेंडेंट विपिन मिश्रा ने बताया कि छात्रों ने जिला कारागार में नशा मुक्ति विषय पर नुक्कड़ नाटक के जरिये तंबाकू छोड़ने की प्रेरणा कैदियों को दी।

इस दौरान आईटीएस डेंटल कॉलेज ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने कैदियों को बताया कि किस तरह तंबाकू हमारे जीवन तथा भरे-पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है। तंबकू के सेवन से मुंह का कैंसर, टीबी, श्वास रोग तथा खांसी आदि जान लेवा बीमारियां पैदा होती है और इंसान असमय ही काल के गाल में समा जाता है। इसलिये सभी कैदी तंबाकू से तौबा कर इसे छोड़ने का संकल्प लें।

छात्रों के इस संदेश से कैदी इतने प्रेरित हुये कि उन्होंने तुरंत नशा छोड़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय की मनोचिकित्सक श्रीमती रजनी सूरी, काउंसलर कलीम ने भी कैदियों को संबोधित किया। इस अवसर पर जेल सुपरिटेंडेंट विपिन कुमार मिश्रा ने बंदियों को नशा छोड़ने के लिये प्रेरित करते हुये छात्रों के नुक्कड़ नाटक मंचन की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम में उपकारापाल अमरपाल सिंह, फर्मासिस्ट एस.एस. गौतम तथा डॉ. विवेक सिंह आदि मौजूद थे।  

Web Title: World No Tobacco Day: Side effects of smoking on your health in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे