World Hepatitis Day: हेपेटाइटिस से पुरुषों को इन्फर्टिलिटी का खतरा, जानें इस खतरनाक बीमारी के कारण, बचने के उपाय

By उस्मान | Updated: July 28, 2019 07:42 IST2019-07-28T07:42:03+5:302019-07-28T07:42:03+5:30

World Hepatitis Day: हेपेटाइटिस के कारण व्यक्ति के लीवर में सूजन हो जाता है। साथ ही सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियां भी हो जाती हैं। इन्हीं वजहों से पुरुषों में इन्फर्टिलिटी का खतरा बढ़ जाता है।

World Hepatitis Day: Hepatitis affect fertility in men, know causes, symptoms, types, risk factors, treatment of Hepatitis | World Hepatitis Day: हेपेटाइटिस से पुरुषों को इन्फर्टिलिटी का खतरा, जानें इस खतरनाक बीमारी के कारण, बचने के उपाय

World Hepatitis Day: हेपेटाइटिस से पुरुषों को इन्फर्टिलिटी का खतरा, जानें इस खतरनाक बीमारी के कारण, बचने के उपाय

हेपेटाइटिस की वजह पुरुषों की इनफर्टिलिटी का खतरा हो सकता है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में तकरीबन 36 करोड़ लोगों को हेपेटाइटिस बी या हेपेटाइटिस सी है। हेपेटाइटिस के कारण व्यक्ति के लीवर में सूजन हो जाता है। साथ ही सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियां भी हो जाती हैं। इन्हीं वजहों से पुरुषों में नपुंसकता का खतरा बढ़ जाता है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार जिन पुरुषों को हेपेटाइटिस बी होता है उनमें नपुंसक होने के चांसेस 1.59 गुना ज्यादा रहता है। वायरस हेपेटाइटिस बी शुक्राणु की एक्टिविटी और शुक्राणुओं की निषेचन दर कम होने लगता है जिसकी वजह से नपुंसकता होती है।

HBSG और HCV टेस्ट है जरूरी

दिल्ली के मशहूर सेक्सोलॉजिस्ट विनोद रैना के अनुसार, हेपेटाइटिस वायरस का अंडाशय पर असर नहीं पड़ता है लेकिन पुरुषों में शुक्राणु के बनने की प्रक्रिया प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के मौके पर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ इंफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे कपल्स का एचबीएसएजी और एचसीवी टेस्ट होना चाहिए। इससे प्रजनन क्षमता के बारे में स्पष्ट सहायता मिल सकेगी।

इससे उन्हें प्रजनन क्षमता पर कुछ स्पष्टता प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और वे अपने साथी या बच्चे को यह रोग स्थानांतरित करने से बच सकेंगे। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस के लिए पॉजिटिव घोषित हो चुके और नपुंसकता का उपचार चाहने वाले जोड़ों को सलाह देने की जरूरत है। इससे उन्हें बीमारी के ट्रांसमिशन के जोखिम को समझने में मदद मिलेगी। किसी भी सहायक प्रजनन तकनीकों के सुझाव दिए जाने चाहिए, जिससे एक बार में ही उचित उपचार किया जाए तो उनकी समस्या कम हो। 

हेपेटाइटिस ए (Hepatitis A), हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) और हेपेटाइटिस सी (Hepatitis C) विभिन्न बीमारियों का एक ग्रुप है जो लीवर को प्रभावित करती हैं। प्रत्येक हेपेटाइटिस में अलग-अलग लक्षण और उपचार होते हैं। वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) के अवसर पर हम आपको तीनों प्रकार के हेपेटाइटिस के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं जिससे आपको इन खतरनाक वायरस को समझने, बचने और इलाज में मदद मिल सकती है। 

हेपेटाइटिस ए क्या है (What Is Hepatitis A)

हेपेटाइटिस ए एक ऐसा खतरनाक वायरस है जो लीवर इन्फेक्शन का कारण बनता है। यह वायरस कुछ मरीजों को हल्की तकलीफ के साथ कुछ हफ्तों तक प्रभावित कर सकता है। हालांकि कई मामलों में यह ज्यादा गंभीर साबित हो सकता है और मरीजों को महीनों तक प्रभावित कर सकता है। यह वायरस गंदे खानपान की वजह से होता है। 

हेपेटाइटिस ए के लक्षण (Symptoms of Hepatitis A)

हेपेटाइटिस ए के लक्षणों में पीलिया, पेट में दर्द, भूख में कमी, जी मिचलाना, बुखार, दस्त और थकान शामिल हैं।

हेपेटाइटिस ए के कारण (Hepatitis A Causes)

इस बीमारी की सबसे बड़ी वजह गंदा खानपान है। यानी आप उस समय बीमारी की चपेट में आ सकते हैं जब वायरस से पीड़ित व्यक्ति के मल से दूषित हुई किसी चीज का करेंगे। इसके अलावा गंदे फल और सब्जियों के सेवन से, कच्ची शेलफिश खाने और दूषित बर्फ खाने से भी यह बीमारी हो सकती है। 

यह वायरस कैसे फैल सकता है

- वायरस से प्रभावित व्यक्ति के साथ रहने या उसके साथ यौन संबंध बनाने से
- उन देशों में घूमने से जहां यह वायरस ज्यादा फैला हुआ है
- किसी पुरुष द्वारा पुरुष के साथ यौन संबंध बनाने से
- ड्रग्स लेने वाले लोगों के संपर्क में आने से

हेपेटाइटिस बी क्या है (What Is Hepatitis B)

हेपेटाइटिस बी भी एक खतरनाक वायरस है जो लीवर इन्फेक्शन का कारण बनता है। इस वायरस से लीवर फेल होना और लीवर कैंसर का खतरा होता है। सही समय पर इसका इलाज नहीं कराने से मरीज की मौत भी हो सकती है। यह वायरस तब फैलता है, जब कोई व्यक्ति पहले से इस वायरस से प्रभावित व्यक्ति के खून, खुले घाव या शरीर के किसी तरल पदार्थ के संपर्क में आता है। अगर किसी वयस्क को यह बीमारी होती है, तो समय पर इलाज करके जल्दी इससे राहत पाई जा सकती है लेकिन अगर किसी को जन्म से यह बीमारी है, तो वो लंबे समय तक इससे प्रभावित रह सकता है। 

हेपेटाइटिस बी के लक्षण (Symptoms of Hepatitis B)

इसके लक्षण हेपेटाइटिस ए की तरह ही हैं जिनमें पीलिया, हलके रंग का स्टूल, बुखार, थकान जो हफ्तों या महीनों तक बनी रहती है, पेट की परेशानी जैसे भूख कम लगना, मतली और उल्टी और पेट दर्द शामिल हैं। इसके लक्षण एक से छह महीनों तक रह सकते हैं। यह वायरस इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि व्यक्ति को पता ही नहीं रहता है कि वो इससे पीड़ित है। ब्लड टेस्ट के जरिये इस बीमारी का पता चलता है।

हेपेटाइटिस बी के कारण (Causes of Hepatitis B)

वायरस से पीड़ित के साथ यौन संबंध बनाने, नीडल सिरिंज शेयर करने, उसके खून के संपर्क में आने और मां से बच्चे को यह बीमारी हो सकती है। 

हेपेटाइटिस सी क्या है (What Is Hepatitis C)

हेपेटाइटिस सी भी लीवर को संक्रमित करने वाला वायरस है। यह बीमारी हेपेटाइटिस सी वायरस एचसीवी (HCV) की वजह से होती है। पर यह फैलता संक्रमण के कारण है। इसका सबसे ज्‍यादा खतरा संक्रामक पानी और संक्रामक खून के कारण होता है। इसलिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि पानी और खून दानों के ही मामले में बहुत सावधान रहना।

वायरस के प्रवेश करने पर यह लिवर को पूरी तरह डैमेज कर देता है। जिसकी पहचान बहुत बाद में हो पाती है। कुछ मामलों में सिरोसिस से पीड़ित रोगियों को लिवर कैंसर होने का जोखिम भी रहता है। यह रक्‍त से फैलने वाला संक्रामक रोग है और केवल मनुष्‍य से मनुष्‍य को फैलता है। इस वायरस का सोर्स कोई भी पशु नहीं है।

हेपेटाइटिस सी के लक्षण (Symptoms of Hepatitis C)

इसके लक्षणों में मिट्टी के रंग की पॉटी, गहरे रंग का पेशाब, बुखार, थकान, पीलिया, जोड़ों का दर्द, भूख में कमी, जी मिचलाना, पेट दर्द और उल्टी शामिल हैं। 

हेपेटाइटिस सी के कारण (Causes of Hepatitis C)

यह बीमारी ज्यादा शराब पीने, दूषित जल और चीजों के सेवन, प्रभावित व्यक्ति के खून से संपर्क, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, लम्बे समय से किडनी डायलिसिस या एचआईवी की वजह से हो सकती है। इसके अलावा प्रभावित मां से बच्चे को भी इसका खतरा होता है। 

Web Title: World Hepatitis Day: Hepatitis affect fertility in men, know causes, symptoms, types, risk factors, treatment of Hepatitis

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे