लाइव न्यूज़ :

खबरदार! फिर से आ सकता है कोरोना का कहर, WHO ने दी बड़ी चेतावनी, कहा हो सकती है नए वैरिएंट की दोबारा एंट्री

By आजाद खान | Updated: February 13, 2022 11:24 IST

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,07,981 हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस को लेकर WHO ने नई चेतावनी जारी की है।WHO के चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन के मुताबिक, अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है।भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के 50,407 नए मामले सामने आने हैं।

WHO on CoronaVirus: पूरी दुनिया में जहां कोरोना वायरस के प्रकोप कम हो रहे हैं, वहीं इसके पूरे तरीके से खत्म होने की बात कहना भी सही नहीं होगा। कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन, WHO ने ताजा जानकारी शेयर की है। WHO के मुताबिक, कोरोना वायरस का खतरा अभी तक पूरा टला नहीं है। संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें इससे अभी भी बचने की जरूरत है और इसके बचाव के लिए अभी तक उठाए जा रहे सभी कदम को जारी रखना होगा। WHO ने वायरस के नए वेरिएंट्स फिर से आने की आशंका भी जताई है क्योंकि कोरोना का म्यूटेशन अभी जारी है।

क्या कहा WHO के चीफ साइंटिस्ट ने

इस पर बोलते हुए WHO के चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस अब खत्म हो गया है, यह मानना अभी बिल्कुल गलत होगा। उन्होंने आगे कहा कि इसे लेकर हमें अभी भी सतर्कता बरतना जरूरी है। स्वामीनाथन ने इसके अलग-अलग म्यूटेशन की जानकारी देते हुए इसके कई और वैरिएंट के आने वाले दिनों में सामने आने की भी आशंका जताई है। WHO ने हमें अभी भी अलर्ट रहने की सलाह दी है।

जरूरी नहीं कि यह आखिरी वेरिएंट ही होगा-सौम्या स्वामीनाथन

WHO के चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन से पहले WHO कोविड 19 की टेक्निकल हेड मारिया वैन ने भी कोरोना को लेकर कुछ बातें कही थी। उन्होंने कहा था, ‘हम इस वायरस के बारे में बहुत कुछ जान गए हैं, लेकिन सबकुछ जान गए हैं, ऐसा कहना बेईमानी होगा। अबतक हम वायरस को लगातार ट्रैक कर रहे हैं लेकिन इसका म्यूटेशन कई तरह से हो रहा है, जिसमें से अबतक के लिए ओमिक्रोन इसका लैटेस्ट वेरिएंट है और जरूरी नहीं कि यह आखिरी वेरिएंट ही होगा। कोरोना के अभी कई अन्य वेरिएंट भी आ सकते हैं।’

वैक्सिनेशन की प्रक्रिया अभी भी रहे तेज-मारिया वैन

इस पर मारिया वैन ने आगे कहा, ‘हमें इतना प्रयास करना जरूरी है कि वैक्सिनेशन की प्रक्रिया जितनी तेज हो, उतना अच्छा है। WHO कोरोना के ओमिक्रोन के ही आधार पर अन्य वेरिएंट्स पर भी नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि कोरोना का BA.2 रूप BA.1 से ज्यादा तेजी से फैलता है।’ 

क्या है भारत में कोरोना की रफ्तार

भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के 50,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,86,544 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 6,10,443 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 804 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,07,981 हो गई। देश में पिछले छह दिन से कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है।

टॅग्स :WHOवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनकोरोना वायरसओमीक्रोन (B.1.1.529)Omicron
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यरमेश ठाकुर का ब्लॉग: आधुनिक जीवनशैली से भी बढ़ रहे हैं नेत्र रोग

स्वास्थ्यतो हर साल बच सकती हैं 1.5 करोड़ जानें?, क्या आप सभी हैं तैयार, हमें करना होगा ये काम, लांसेट रिपोर्ट में अहम खुलासा

स्वास्थ्यविश्व हृदय दिवसः ताकि दुरुस्त रहे हमारे हृदय की धड़कन, मौत का आंकड़ा 23.4 प्रतिशत दर्ज

स्वास्थ्यकेरल में अलर्ट, 'मस्तिष्क भक्षी अमीबा' से 19 लोगों की मौत, जानें प्रकोप से जुड़ी 5 अहम बातें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत