WHO on CoronaVirus: पूरी दुनिया में जहां कोरोना वायरस के प्रकोप कम हो रहे हैं, वहीं इसके पूरे तरीके से खत्म होने की बात कहना भी सही नहीं होगा। कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन, WHO ने ताजा जानकारी शेयर की है। WHO के मुताबिक, कोरोना वायरस का खतरा अभी तक पूरा टला नहीं है। संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें इससे अभी भी बचने की जरूरत है और इसके बचाव के लिए अभी तक उठाए जा रहे सभी कदम को जारी रखना होगा। WHO ने वायरस के नए वेरिएंट्स फिर से आने की आशंका भी जताई है क्योंकि कोरोना का म्यूटेशन अभी जारी है।
क्या कहा WHO के चीफ साइंटिस्ट ने
इस पर बोलते हुए WHO के चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस अब खत्म हो गया है, यह मानना अभी बिल्कुल गलत होगा। उन्होंने आगे कहा कि इसे लेकर हमें अभी भी सतर्कता बरतना जरूरी है। स्वामीनाथन ने इसके अलग-अलग म्यूटेशन की जानकारी देते हुए इसके कई और वैरिएंट के आने वाले दिनों में सामने आने की भी आशंका जताई है। WHO ने हमें अभी भी अलर्ट रहने की सलाह दी है।
जरूरी नहीं कि यह आखिरी वेरिएंट ही होगा-सौम्या स्वामीनाथन
WHO के चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन से पहले WHO कोविड 19 की टेक्निकल हेड मारिया वैन ने भी कोरोना को लेकर कुछ बातें कही थी। उन्होंने कहा था, ‘हम इस वायरस के बारे में बहुत कुछ जान गए हैं, लेकिन सबकुछ जान गए हैं, ऐसा कहना बेईमानी होगा। अबतक हम वायरस को लगातार ट्रैक कर रहे हैं लेकिन इसका म्यूटेशन कई तरह से हो रहा है, जिसमें से अबतक के लिए ओमिक्रोन इसका लैटेस्ट वेरिएंट है और जरूरी नहीं कि यह आखिरी वेरिएंट ही होगा। कोरोना के अभी कई अन्य वेरिएंट भी आ सकते हैं।’
वैक्सिनेशन की प्रक्रिया अभी भी रहे तेज-मारिया वैन
इस पर मारिया वैन ने आगे कहा, ‘हमें इतना प्रयास करना जरूरी है कि वैक्सिनेशन की प्रक्रिया जितनी तेज हो, उतना अच्छा है। WHO कोरोना के ओमिक्रोन के ही आधार पर अन्य वेरिएंट्स पर भी नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि कोरोना का BA.2 रूप BA.1 से ज्यादा तेजी से फैलता है।’
क्या है भारत में कोरोना की रफ्तार
भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के 50,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,86,544 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 6,10,443 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 804 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,07,981 हो गई। देश में पिछले छह दिन से कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है।