Coronavirus : 5 सेकंड में ऐसे पाएं कोरोना से मौत की संख्या, बचाव, सच-झूठ, टिप्स, ताज़ा ख़बरों की सारी जानकारी

By उस्मान | Updated: March 19, 2020 10:58 IST2020-03-19T10:58:42+5:302020-03-19T10:58:42+5:30

अब आपको कोरोना वायरस के बारे में जानकारी लेने के लिए तमाम वेबसाइटों को खंगालने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।

WHO launch a whatsapp group to share corona latest numbers, prevention tips, questions answered, myth busters, travel advice and news related information | Coronavirus : 5 सेकंड में ऐसे पाएं कोरोना से मौत की संख्या, बचाव, सच-झूठ, टिप्स, ताज़ा ख़बरों की सारी जानकारी

Coronavirus : 5 सेकंड में ऐसे पाएं कोरोना से मौत की संख्या, बचाव, सच-झूठ, टिप्स, ताज़ा ख़बरों की सारी जानकारी

कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 8,968 लोगों की मौत हो गई है और 176 देशों के 219,265 लोग संक्रमित हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा मौत चीन में 3,245 और इटली में 2,978 मौत हुई हैं। इसके बाद ईरान में 1,135 और स्पेन में 638 लोगों की जान गई है। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है। यहां अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। इनमें से 15 लोग सही हो चुके हैं।  

कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए सभी देश और संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इस बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना वायरस से जुड़ी हर तरह की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का एक बेहद सरल तरीका निकाला है। अब आपको कोरोना वायरस के बारे में जानकारी लेने के लिए तमाम वेबसाइटों को खंगालने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।
 
इसके लिए आपको व्हाट्सऐप पर डब्ल्यूएचओ का ग्रुप जॉइन करना है। ग्रुप जॉइन करने के बाद Hi लिखकर एक मैसेज भेजें।

इसके बाद उधर से आपको एक मैसेज आएगा जिसमें कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या, बचाव के तरीके, सवाल-जवाब, मिथक आदि लिखा हुआ है और उनके सामने नंबर भी दिए गए हैं।

इसके बाद जिस भी नंबर की जानकारी आप चाहते हैं उसे लिखकर सेंड करें। जवाब में आपको उससे जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

कोरोना वायरस के लक्षण

कोरोना वायरस के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की कमी, गले में खराश, सिरदर्द, छींक आना और किडने फेलियर आदि शामिल हैं, अगर आपको ये लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको यह टेस्ट कराना चाहिए। इसके अलावा अगर आप हाल ही में आपने ऐसे देश की यात्रा की है, जहां संक्रमण फैला हुआ है तो आपको किसी भी कीमत पर इसकी जांच करानी चाहिए।

कोरोना वायरस से बचने के उपाय

खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें 
छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखें
इस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें 
छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें 
फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचें
मीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें 


मीट काटने के लिए हर बार चाकू को अच्छी तरह धोकर यूज करें 
कच्चे मीट को हाथ में पकड़ने के बाद भी हाथ को अच्छी तरह धोयें 
बीमार पशु का मीट खाने से बचें 
किसी भी तरह के पशु उत्पाद को हाथ लगाने के बाद हाथों को धोयें 
मोहल्ले के किसी भी पालतू या आवारा पशु से दूर रहें 
बुखार और खांसी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के पास जाने से बचें
यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो जल्दी से चिकित्सक के पास जायें
जानवरों और फार्म में काम करने वाले लोगों से दूर रहें 
कच्चे या अधपके पशु उत्पादों के सेवन से बचें
अपने घर में दिन में कम से कम दो बार पोंछा लगायें
सफाई के दौरान हाथों में ग्लव्स पहनें

Web Title: WHO launch a whatsapp group to share corona latest numbers, prevention tips, questions answered, myth busters, travel advice and news related information

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे