एक और बूस्टर डोज की बारी! कोविड-19 वैक्सीन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें डिटेल

By विनीत कुमार | Published: March 29, 2023 09:31 AM2023-03-29T09:31:24+5:302023-03-29T09:59:14+5:30

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि ऐसी आबादी जिन्हें कोरोना का खतरा ज्यादा है, उन्हें बूस्टर डोज के 12 महीने बाद टीके की एक और खुराक मिलनी चाहिए।

WHO changes covid-19 vaccine Recommendations with new guidelines for additional dose | एक और बूस्टर डोज की बारी! कोविड-19 वैक्सीन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें डिटेल

एक और बूस्टर डोज की बारी! कोविड-19 वैक्सीन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें डिटेल

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को COVID-19 टीकों के लिए अपनी सिफारिशों को बदलते हुए यह सुझाव दिया है कि उच्च जोखिम वाली आबादी को टीके के उनके अंतिम बूस्टर डोज के 12 महीने बाद एक और अतिरिक्त खुराक दी जानी चाहिए। 

WHO ने उच्च जोखिम वाली आबादी में वृद्ध सहित कुछ अन्य बीमारियों से प्रभावित युवा लोगों को भी शामिल किया है। इस ग्रुप के लिए WHO ने उम्र और अन्य कारकों के आधार पर अतिरिक्त खुराक को सबसे आखिर में लिए गए डोज के 6 या 12 महीने बाद लगाने की बात कही है।

डब्ल्यूएचओ ने स्वस्थ बच्चों और किशोरों को टीके के इस अतिरिक्त डोज के लिए 'कम प्राथमिकता' वाला बताया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि दुनिया के देशों को इस ग्रुप के टीकाकरण से पहले अन्य बीमारी आदि कारकों पर विचार करना चाहिए।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से ये सिफारिशें तब आई हैं जब तमाम देश अपनी आबादी के लिए टीकों को लेकर अलग-अलग दृष्टिकोण अपना रहे हैं। यूनाइटेड किंगडम और कनाडा जैसे कुछ उच्च आय वाले देश पहले से ही इस बार उच्च जोखिम वाले लोगों को COVID-19 बूस्टर टीके की की पेशकश कर रहे हैं। यह बूस्टर डोज उनकी अंतिम खुराक के छह महीने बाद से दी जा सकती है।

Web Title: WHO changes covid-19 vaccine Recommendations with new guidelines for additional dose

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे