Coronavirus Treatment : फ्लू की इस दवा से कोरोना के मरीजों का हो रहा है असरदार इलाज

By उस्मान | Updated: March 19, 2020 14:36 IST2020-03-19T13:34:20+5:302020-03-19T14:36:25+5:30

Coronavirus Treatment : बेशक कोरोना के इलाज के लिए कोई स्थायी इलाज नहीं मिल पाया है लेकिन कुछ दवाएं असरदार साबित हो रही हैं

what is the effective medicine name for Coronavirus covid19 Treatment in hindi | Coronavirus Treatment : फ्लू की इस दवा से कोरोना के मरीजों का हो रहा है असरदार इलाज

Coronavirus Treatment : फ्लू की इस दवा से कोरोना के मरीजों का हो रहा है असरदार इलाज

कोरोना वायरस का अब तक कोई स्थायी इलाज नहीं मिला है लेकिन दुनियाभर के डॉक्टर और वैज्ञानिक लगातार टीके या दवा की खोज में जुटे हुए हैं। कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की थी कि उनके वैज्ञानिकों ने कोरोना के इलाज के लिए एक दवा तैयार की है और उसका पहला चरण कामयाब हुआ है। अब यह खबर आ रही है कि वैज्ञानिकों ने एक जापानी फ्लू दवा को कोरोनो वायरस के इलाज के शुरुआती चरण में कारगर माना है।

चीन में चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने 340 रोगियों पर एंटीवायरल ड्रग 'फेविपिरवीर' का परीक्षण किया और पाया कि यह सही होने के समय को कम करती है और मरीज के फेफड़ों में सुधार करती है। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन मरीजों को वुहान और शेनजेन में जिन मरीजों को यह दवा दी गई थी, चार दिन बाद उनका वायरस टेस्ट निगेटिव आया था। जिन मरीजों को यह दवा नहीं दी गई थी उनका टेस्ट 11 दिनों बाद निगेटिव मिला। चीन के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक अधिकारी झांग शिनमिन ने बताया कि यह दवा उपचार में स्पष्ट रूप से प्रभावी है।

शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि जिन मरीजों को यह दवा दी गई उनके फेफड़ों की स्थिति में 91 प्रतिशत सुधार हुआ जबकि इसे नहीं लेने वाले मरीजों में यह आंकड़ा केवल 62 प्रतिशत रहा। 

कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 8,968 लोगों की मौत हो गई है और 176 देशों के 219,265 लोग संक्रमित हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा मौत चीन में 3,245 और इटली में 2,978 मौत हुई हैं। इसके बाद ईरान में 1,135 और स्पेन में 638 लोगों की जान गई है।

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है। यहां अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। इनमें से 15 लोग सही हो चुके हैं।

कोरोना वायरस से बचाव के अन्य टिप्स (Coronavirus tips in Hindi)

हर किसी को मास्क पहनने की जरूरत नहीं 
तभी पहनें जब खांसी, बुखार जुकाम आदि हो 
कोरोना के मरीज की देखभाल कर रहे हों 
आप डॉक्टर, नर्स या अन्य चिकित्साकर्मी हों 
खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी होने पर जांच कराएं 
आपने हाल में विदेश यात्रा की हो 
इसके लिए सरकार के हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 पर फोन करें

कोरोना वायरस के लक्षण (Coronavirus symptoms in Hindi)

कोरोना वायरस के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की कमी, गले में खराश, सिरदर्द, छींक आना और किडने फेलियर आदि शामिल हैं, अगर आपको ये लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको यह टेस्ट कराना चाहिए। इसके अलावा अगर आप हाल ही में आपने ऐसे देश की यात्रा की है, जहां संक्रमण फैला हुआ है तो आपको किसी भी कीमत पर इसकी जांच करानी चाहिए।

कोरोना वायरस से बचने के उपाय (Coronavirus prevention tips in Hindi)

खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें 
छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखें
इस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें 
छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें 
फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचें
मीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें

Web Title: what is the effective medicine name for Coronavirus covid19 Treatment in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे