फिटनेस ट्रैकर और स्मार्टवॉच जैसे रिस्टबैंड पहनना खतरे से खाली नहीं, इन बैंड पर पनप सकते है हानिकारक बैक्टीरिया, स्टडी में हुआ खुलासा

By आजाद खान | Updated: August 17, 2023 15:22 IST2023-08-17T14:56:16+5:302023-08-17T15:22:29+5:30

जानकारों का मानना है कि फिटनेस ट्रैकर और स्मार्टवॉच जैसे रिस्टबैंड को इस्तेमाल करने से आप में बैक्टीरिया संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है।

Wearing wristbands like fitness trackers and smartwatches are breeding ground for harmful bacteria study | फिटनेस ट्रैकर और स्मार्टवॉच जैसे रिस्टबैंड पहनना खतरे से खाली नहीं, इन बैंड पर पनप सकते है हानिकारक बैक्टीरिया, स्टडी में हुआ खुलासा

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -(https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Buff-wristband.JPG)

Highlightsफिटनेस ट्रैकर और स्मार्टवॉच जैसे रिस्टबैंड पहनना हेल्थ के लिए सही नहीं है। इससे आपके हाथ पर हानिकारक बैक्टीरिया पनप सकते है।जानकार रिस्टबैंड पहनने वालों को साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की सलाह देते है।

Health Tips: लोगों में आजकल फिटनेस ट्रैकर और स्मार्टवॉच जैसे रिस्टबैंड काफी लोकप्रिय हो रहे है और हर रोज इसके नए-नए प्रोडक्ट्स भी बाजार में लॉन्च किए जा रहे है। लेकिन क्या आपको पता है कि रिस्टबैंड पहनना आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है और इससे आपकी परेशानी बढ़ भी सकती है। 

बता दें कि हाल में ही एक स्टडी हुआ है जिसमें यह खुलासा हुआ है कि रिस्टबैंड में कुछ हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते है जिससे आपका हेल्थ खराब हो सकता है। स्टडी में यह साफ हुआ है कि यह बैक्टीरिया संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं को बढ़ावा दे सकता है। यही नहीं शोध में कई और खुलासे भी हुए है। 

स्टडी में क्या खुलासा हुआ है

फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी के एक हालिया अध्ययन में यह पता चला है कि फिटनेस ट्रैकर और स्मार्टवॉच जैसे रिस्टबैंड में ई. कोली और स्टैफिलोकोकस जैसे हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते है। इन हानिकारक बैक्टीरिया के कारण लोगों को इंफेक्शन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है। 

अध्ययन में यह भी साफ हुआ है कि ये बैक्टीरिया रिस्टबैंड पर क्यों पनपते हैं। सोध के अनुसार, रिस्टबैंड हमारे शरीर के संपर्क में रहते है जो बैक्टीरिया के पनपने के लिए अच्छा जरिया बनते है। यही नहीं रिस्टबैंड पसीना और नमी इकट्ठा करते हैं जिसके कारण भी ऐसे हानिकारक बैक्टीरिया पनपते है। यही नहीं रिस्टबैंड गंदे भी रहते है जिस कारण ये बैक्टीरिया जन्म लेते है। इन सब के अलावा रिस्टबैंड के तरह-तरह के डिजाइन भी इस तरह के बैक्टीरिया को पनपने में मदद करते है। 

ऐसे करें खुद का बचाव

जानकार यह भी बताते है कि इससे बचने के लिए आप रिस्टबैंड को साबुन और पानी से नियमित सफाई करते रहे। यही नहीं आप अत्यधिक नमी से भी बचने की कोशिश करें। इसके अलावा आप ऐसे रिस्टबैंड का भी इस्तेमाल कर सकते है जो नमी को जमा न होने दे बल्कि उसे उड़ने दे। यही नहीं विशेषज्ञ लोगों को ऐसे रिस्टबैंड यूज करने की सलाह देते है जिसे बार-बार निकाला जा सकता है। 
 

Web Title: Wearing wristbands like fitness trackers and smartwatches are breeding ground for harmful bacteria study

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे