सावधान! बाजार से 'जहरीले' मच्छर मार Coil लेना करें बंद, घर में ऐसे बनाएं गोबर के क्वाइल-15 मिनट में मिलेगा मच्छरों से छुटकारा, जानें तरीका

By आजाद खान | Published: June 1, 2023 11:43 AM2023-06-01T11:43:54+5:302023-06-01T12:11:53+5:30

जानकारों जैसे राजीव दीक्षित का मानना है कि बाजार में मिलने वाले क्वाइल में हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल होता है जो हमारे शरीर के लिए सही नहीं है। इसलिए हमें मच्छरों को भगाने के लिए गाय के गोबार का इस्तेमाल करना चाहिए।

use cow dung to make coil to get rid from mosquito health tips in hindi | सावधान! बाजार से 'जहरीले' मच्छर मार Coil लेना करें बंद, घर में ऐसे बनाएं गोबर के क्वाइल-15 मिनट में मिलेगा मच्छरों से छुटकारा, जानें तरीका

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Katorisenkou.jpg)

Highlightsघरों में से मच्छरों को भगाने के लिए क्वाइल का इस्तेमाल एक सही तरीका नहीं है। जानकार कहते है कि इससे लोगों के सेबत पर बुरा असर पड़ सकता है। यही नहीं इससे बच्चों के हेल्थ पर भी प्रभाव डालता है।

Health Tips in Hindi:  चाहे गर्मी हो या ठंडी मच्छर आपको हर सीजन में मिलेंगे और रात और दिन ये आपको परेशान करते रहेंगे। ऐसे में इन मच्छरों से बचने के लिए आप बाजार से मच्छर मारने वाली क्वाइल या फिर लिक्विड ले आते हैं जिसे लेकर यह कहा जाता है कि ये सेहत के लिए हानिकारक होता है और इसे इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। तो ऐसे में मच्छरों से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए जिससे मच्छर भाग भी जाएं और हमारे सेहत पर भी बुरा असर नहीं पड़े। आइए इस सवाल के जवाब को आयुर्वेद के जानकार से जान लेते हैं।

आयुर्वेद के जानकार और समाजसेवी राजीव दीक्षित ने मच्छरों को भगाने का सही और आसान तरीका बताया है जिससे बहुत ही कम खर्चे में आप मच्छरों को अपने घर से भगा सकते है और इससे आपके सेहत पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा। ऐसे में आइए जान लेते है कि वह कौन सा उपाय है जिससे आप अपने घरों के मच्छर को बहुत ही आसानी से भगा सकते हैं और आप फिट भी रह सकते हैं। 

क्या है उपाय

राजीव दीक्षित कहते है कि घरों से मच्छरों को भगाने के लिए आप गाय के गोबर का इस्तेमाल कर सकते है और मच्छर मारने वाले क्वाइल की जगह आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। ये काफी सस्ता या एक तरफ से फ्री भी है और इसके इस्तेमाल से आपका सेबत भी ठीक रहता है। उनका कहना है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले कुछ मात्रा में गाय के गोबर ले आए और फिर उसे सूखाकर घर में रख लें। इसके बाद जब कभी भी मच्छरों को भगाना हो तो आप इसे गौरी को जला दें और इस पर थोड़ी-थोड़ी घी डाला करें। 

दीक्षित की अगर माने तो इस प्रक्रिया को करने के बाद 15 मिनट में ही घर से सब मच्छर भाग जाएंगे और कई घंटों तक वे दोबारा नजर नहीं आएंगे। ऐसे में अगर आप चाहे तो आप इसे भी अपने घर में इस्तेमाल कर सकते है और मच्छरों के छुटकारा पा सकते है और वो भी कम कीमत में या फिर ये कह लें कि फ्री में ही आप इसका लाभ ले पाएंगे। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: use cow dung to make coil to get rid from mosquito health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे