लाइव न्यूज़ :

Union Health Ministry: नेक्स्ट की अभ्यास परीक्षा का शुल्क हटाया जाए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने एनएमसी से कहा, जानें क्या है शुल्क

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2023 18:12 IST

Union Health Ministry: परीक्षा 28 जुलाई को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कराई जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देदिव्यांग परीक्षार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे।सॉफ्टवेयर इंटरफेस और परीक्षा केंद्रों की प्रक्रिया से परिचित कराना है।

Union Health Ministry: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) से एमबीबीएस के 2019 बैच के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट’ (नेक्स्ट) के ‘मॉक टेस्ट’ यानी अभ्यास परीक्षा का शुल्क हटाने पर विचार करने को कहा है, जिसके बाद आयोग ने इस संबंध में चर्चा शुरू कर दी है।

यह परीक्षा 28 जुलाई को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कराई जाएगी। प्रमुख चिकित्सकीय संस्थान द्वारा पिछले सप्ताह जारी अधिसूचना के अनुसार, ‘‘सामान्य’’ और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के परीक्षार्थियों को ‘मॉक टेस्ट’ के लिए दो-दो हजार रुपए देने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के परीक्षार्थियों को एक-एक हजार रुपए शुल्क देना होगा।

दिव्यांग परीक्षार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। सूत्रों ने बताया कि यह परीक्षा कराने की जिम्मेदारी एम्स, दिल्ली को दी गई है और यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसमें बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे। ‘मॉक टेस्ट’ कराने का उद्देश्य संभावित परीक्षार्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा, सॉफ्टवेयर इंटरफेस और परीक्षा केंद्रों की प्रक्रिया से परिचित कराना है।

एमबीबीएस के 2019 बैच के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए नेक्स्ट अगले साल दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। एनएमसी ने शुक्रवार को नेक्स्ट नियमन, 2023 जारी किया, जिसमें बताया गया कि परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी।

नेक्स्ट चरण-एक को उत्तीर्ण करने के बाद छात्र एक साल के लिए ‘इंटर्नशिप’ करेंगे और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में उनके प्रवेश के लिए एनईएक्सटी चरण-1 के स्कोर पर विचार किया जाएगा। ‘इंटर्नशिप’ के बाद छात्रों को भारत में आधुनिक चिकित्सा की ‘प्रैक्टिस’ के लिए लाइसेंस और पंजीकरण प्राप्त करने को लेकर पात्र बनने के वास्ते चरण-दो उत्तीर्ण करना होगा। विदेश से मेडिकल में स्नातक करने वाले जो छात्र भारत में ‘प्रैक्टिस’ करना चाहते हैं, उन्हें नेक्स्ट चरण-एक की परीक्षा देनी होगी, ‘इंटर्नशिप’ करनी होगी और फिर नेक्स्ट चरण-2 को उत्तीर्ण करना होगा।

टॅग्स :Health and Family Welfare Departmentएम्सAIIMSMedical Education
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

भारतशराब की लुभावनी पैकेजिंग के खतरे

भारतAyushman Card: घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, बस इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

कारोबारश्रम कानून बनेंगे सरल, ये 04 श्रम संहिताएं लागू, देखिए क्या-क्या होंगे बदलाव, पीएम मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?

स्वास्थ्यगुर्दा रोगः 2023 में 13.8 करोड़ मरीज, दूसरे स्थान पर भारत और 15.2 करोड़ के साथ नंबर-1 पर चीन, देखिए टॉप-5 देशों की सूची

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

स्वास्थ्यक्या आपने कभी कुत्ते को कंबल के नीचे, सोफे के पीछे या घर के पिछले हिस्से में खोदे गए गड्ढे में पसंदीदा खाना छुपाते हुए देखा है?, आखिर क्या है वजह