Migraine pain tips: AIIMS का दावा, रोजाना योग करने से माइग्रेन का दर्द होता है कम, इलाज का खर्च आधा

By भाषा | Updated: June 22, 2020 15:59 IST2020-06-22T15:59:01+5:302020-06-22T15:59:01+5:30

Tips to Relieve Migraine Pain: योग करने से न केवल माइग्रेन से राहत मिलती है बल्कि इसके इलाज का खर्च भी कम हो सकता है

Tips to Relieve Migraine Pain: AIIMS claim Yoga reduces migraines, know here other health benefits of yoga | Migraine pain tips: AIIMS का दावा, रोजाना योग करने से माइग्रेन का दर्द होता है कम, इलाज का खर्च आधा

माइग्रेन

Highlightsकई नकारात्मक प्रभाव के चलते रोगी नहीं खाते माइग्रेन की कई दवाएंयोग करने से माइग्रेन के इलाज का खर्च हो सकता है कमयोग करने से दर्द में 48 प्रतिशत की गिरावट

एक नए अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि योग से न सिर्फ माइग्रेन के दर्द में आराम मिलता है बल्कि इसके इलाज पर आने वाले खर्च में भी कमी आ सकती है। एम्स द्वारा किया गया यह अध्ययन अमेरिकी न्यूरोलॉजी अकादमी की पत्रिका 'न्यूरोलॉजी' में प्रकाशित हुआ है। एम्स के एक बयान में यह जानकारी दी गई है। 

लगभग आधे रोगियों पर ही असर कर पाती हैं माइग्रेन दवाइयां

इस नए अध्ययन में कहा गया है कि योग माइग्रेन से पीड़ित लोगों की मदद कर सकता है और इससे होने वाले सिरदर्द में आराम पहुंचाता है। अध्ययन के अनुसार, ''माइग्रेन का इलाज दवाओं से किया जाता है, लेकिन दवाइयां लगभग आधे रोगियों पर ही असर कर पाती हैं। कई दवाइओं के नकारात्मक प्रभाव भी होते हैं, जिनके चलते लगभग 10 प्रतिशत रोगी उनका सेवन बंद कर देते हैं।'' 

योग करने से माइग्रेन के इलाज का खर्च हो सकता है कम

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बयान में कहा गया है, ''इसके (अध्ययन के) नतीजे बताते हैं कि योग न केवल माइग्रेन के दर्द को कम कर सकता है बल्कि इससे इसके इलाज पर होने वाला खर्च भी कम हो जाता है। यह माइग्रेन के इलाज के लिये योग के मूल्यांकन का अब तक का इस प्रकार का सबसे बड़ा परीक्षण है।'' 

114 लोगों पर हुआ अध्ययन

अध्ययन के दौरान ऐसे 114 लोगों के दो समूह बनाए गए, जो आकस्मिक माइग्रेन से पीड़ित थे। अध्ययन में कहा गया है कि पहले समूह ने अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार पारंपरिक चिकित्सा पद्धति अपनाई जबकि दूसरे समूह ने पारंपरिक इलाज के साथ-साथ योगाभ्यास भी किया, जिसमें व्यायाम, ध्यान और योगासन शामिल हैं। 

योग करने के नियम एम्स के सेंटर फॉर इंटिग्रेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च (सीआईएमआर) में योग चिकित्सकों ने तैयार किए थे। इस दौरान रोगियों को सीआईएमआर के योग चिकित्सकों की निगरानी में एक महीने हर सप्ताह तीन दिन एक-एक घंटे योग सिखाया गया। इसके बाद उन्होंने अपने घरों में दो महीने तक सप्ताह में पांच दिन इसका अभ्यास किया।

 

योग करने से दर्द में 48 प्रतिशत की गिरावट

अध्ययन में पाया गया कि दोनों समूहों के लोगों के सिरदर्द की आवृति और तीव्रता में कमी आई। इस दौरान योग करने वाले समूह को ज्यादा आराम मिला। अध्ययन में कहा गया है, ''योग करने वाले समूह में अध्ययन से पहले सिरदर्द की मासिक औसत आवृति 9.1 थी, जो अध्ययन के अंत में घटकर 4.7 प्रतिमाह रह गई । इस तरह उनके सिरदर्द की मासिक औसत आवृति में 48 प्रतिशत की गिरावट आई।'' 

एम्स के बयान में कहा गया है, ''केवल दवाओं का सेवन करने वाले समूह के बीच अध्ययन से पहले सिरदर्द की मासिक औसत आवृति 7.7 प्रतिशत थी, जो तीन महीने बाद घटकर 6.8 रह गई। इस तरह इसमें केवल 12 प्रतिशत की कमी आई।'' 

Web Title: Tips to Relieve Migraine Pain: AIIMS claim Yoga reduces migraines, know here other health benefits of yoga

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे