Cancer: इन कंपनियों के फोन यूज करने से आपको हो सकता है कैंसर! जानें किन ब्रांड्स के मोबाइल से कम निकलते है रेडिएशन

By आजाद खान | Published: August 6, 2023 11:59 AM2023-08-06T11:59:26+5:302023-08-06T12:33:51+5:30

जानकारों की अगर माने तो फोन के इस्तेमाल से आपको कई तरह की बीमारियां हो सकती है। यही कारण है कि आपको केवल जरूरत तक ही फोन के यूज की सलाह दी जाती है।

these company phone may cause you cancer mobile brands emit less radiation | Cancer: इन कंपनियों के फोन यूज करने से आपको हो सकता है कैंसर! जानें किन ब्रांड्स के मोबाइल से कम निकलते है रेडिएशन

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsफोन के इस्तेमाल से आपके सेहत पर बुरा असर भी पड़ता है। इससे आपको कई और बीमारियां भी हो सकती है। यही नहीं इससे निकलने वाले रेडिएशन से आपको कैंसर भी हो सकता है।

Health Tips:  हम सभी जानते है कि मोबाइलफोन का इस्तेमाल सही नहीं और इससे निकलने वाली रेडिएशन से हमारे सेहत पर बुरा असर पड़ता है। मोबाइल के यूज से हमारे शारीरिक और मानसिक विकास पर भी असर पड़ता है। ये बड़े और बुजुर्गों के साथ बच्चों को भी काफी प्रभावित करता है। 

इससे निकलने वाली रेडिएशन से हमें कई तरह की बीमारियां हो सकती है। यही नहीं इससे हमें कैंसर का भी खतरा रहता है, ऐसी खबरे भी सामने आई है। ऐसे में आज के इस लेख में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि कौन-कौन फोन से ज्यादा रेडिएशन निकलता है और किस कंपनी के फोन में यह कम निकलता है। आइए जान लेते है। 

फोन के रेडिएशन से हो सकता है कैंसर

मोबाइल के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों पर शोध कर रही अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने यह खुलासा किया है कि इसके इस्तेमाल से लोगों को बीमारियां तो होती है, इससे उन में कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का भी खतरा रहता है। 

वहीं अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO की अगर माने तो फोन के इस्तेमाल पर एक खास किस्म का रेडिएशन निकलता है जिसे RF रेडिएशन कहते हैं। संगठन के मुताबिक, ये रेडिएशन आपके मस्तिष्क के कैंसर के जोखिम बढ़ा देता है। यही कारण है कि जितना हो सके इससे परहेज करने की आदत डालें। 

इन फोन में निकलता है ज्यादा रेडिएशन और इन में निकलते है कम

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन फ़ेडरल ऑफ़िस फॉर डेटा प्रोटेक्शन ने साल 2018 में एक लिस्ट तैयार की थी जिसमें हर नए और पुराने स्मर्टफोन से निकलने वाले रेडिएशन की जानकारी दी गई थी। आपको बता दें कि इस लिस्ट में जिसमें सबसे ज्यादा रेडिशन निकलते है उन फोन की लिस्ट में वन प्लस, हूआवी और नोकिया लूमिया टॉप तीन में शामिल है। इस लिस्ट में आईफोन सात 10वें नंबर पर है। 

 ऐसे में लिस्ट के अनुसार, जिन फोन में सबसे कम रेडिएशन निकलते हैं उन में सोनी एस्पीरिया एम 5 (0.14), सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 (0.17), एस सिक्स एज प्लस (0.22), गूगल प्लस एक्सेल (0.25), सैमसंग गैलेक्ली एस 8 (0.26) और एस 7 एज (0.26 शामिल है। यही नहीं वनप्लस और हुआवी के मुकाबले मोटोरोला के भी कुछ फोन है जिससे रेडिएशन कम निकलते हैं। 
 

Web Title: these company phone may cause you cancer mobile brands emit less radiation

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे