Sweden cuts phone use: टीवी और मोबाइल ‘स्क्रीन’ से दूर रहेंगे इस देश के बच्चे?, सरकार ने जारी किया गाइडलाइन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2024 15:13 IST2024-09-07T15:12:08+5:302024-09-07T15:13:31+5:30

Sweden cuts phone use: अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस जैसे देश भी इस तरह का परामर्श जारी कर चुके हैं।

Sweden cuts phone use No screens before age 2 Swedish health authority tells parents Stockholm syndrome falls flat kids screen time How Much Screen Time Have? | Sweden cuts phone use: टीवी और मोबाइल ‘स्क्रीन’ से दूर रहेंगे इस देश के बच्चे?, सरकार ने जारी किया गाइडलाइन

सांकेतिक फोटो

HighlightsSweden cuts phone use: शारीरिक सक्रियता के स्तर में लगातार कमी आ रही है।Sweden cuts phone use: बच्चों को ‘स्क्रीन’ के इस्तेमाल की बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।Sweden cuts phone use: अधिकतम तीन घंटे ही ‘स्क्रीन’ के उपयोग की अनुमति दी जानी चाहिए।

Sweden cuts phone use: स्वीडन में दो साल से कम उम्र के बच्चों के ‘स्क्रीन’ का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार की ओर से जारी परामर्श में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों को टीवी और मोबाइल फोन समेत किसी भी ‘स्क्रीन’ के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। परामर्श में कहा गया है कि दो से पांच साल तक के बच्चे दिन में अधिकतम एक घंटा, जबकि छह से 12 साल तक के बच्चे दो घंटे ‘स्क्रीन’ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कहा गया है कि किशोर-किशोरियों को दिनभर में अधिकतम तीन घंटे ही ‘स्क्रीन’ के उपयोग की अनुमति दी जानी चाहिए।

स्वीडन सरकार ने यह परामर्श ऐसे समय में जारी किया है, जब विभिन्न अनुसंधानों से पता चला है कि ‘स्क्रीन’ के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण बच्चों और किशोरों में नींद की गुणवत्ता प्रभावित हो रही हैं, अवसाद के मामले बढ़ रहे हैं और शारीरिक सक्रियता के स्तर में लगातार कमी आ रही है।

अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस जैसे देश भी इस तरह का परामर्श जारी कर चुके हैं। इनमें से फ्रांस ने सबसे सख्त परामर्श जारी किया है कि तीन साल से कम उम्र के बच्चों को ‘स्क्रीन’ के इस्तेमाल की बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

Web Title: Sweden cuts phone use No screens before age 2 Swedish health authority tells parents Stockholm syndrome falls flat kids screen time How Much Screen Time Have?

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे