Surya Grahan: आज लगेगा 5 घंटे का सूर्य ग्रहण, भूल से भी न करना 4 काम, सेहत पर मंडरा सकता है खतरा

By उस्मान | Updated: December 14, 2020 08:58 IST2020-12-14T08:53:45+5:302020-12-14T08:58:17+5:30

सूर्या ग्रहण के नुकसान : माना जाता है कि सूर्य ग्रहण को खुली आंखों से नहीं देखना चाहिए, इससे अंधेपन का खतरा भी हो सकता है

Surya Grahan 2020 or Solar Eclipse side effects on health and eyes, prevention and precaution tips for Solar Eclipse, Solar Eclipse health impacts, health issues, health hazards, health risk and health warnings in Hindi | Surya Grahan: आज लगेगा 5 घंटे का सूर्य ग्रहण, भूल से भी न करना 4 काम, सेहत पर मंडरा सकता है खतरा

सूर्य ग्रहण के नुकसान

Highlightsएक्सपर्ट्स के अनुसार सूर्य ग्रहण को सीधे देखना नुकसानदायक इससे आंखों को हो सकता है नुकसानसूर्य ग्रहण को बच्चों को दिखाने से बचें

Surya Grahan 2020: साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण आज यानी 14 दिसंबर को लगेगा। ये खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा। इससे पहले 30 नवंबर को चंद्र ग्रहण भी लगा था। हालांकि, चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखा था। ऐसे ही इस बार सूर्य ग्रहण के समय भारत में शाम ढल चुकी है। ऐसे में भारत में ये सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा।

कब से कब तक लगेगा सूर्य ग्रहण

यह साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है और भारतीय समय के अनुसार 14 दिसंबर की शाम 7 बजकर 3 मिनट से लगेगा। ये ग्रहण करीब पांच घंटे का होगा। इसका समापन 15 दिसंबर की रात 12 बजकर 23 मिनट पर होगा। इससे पहले साल का पहला सूर्यग्रहण 21 जून को लगा था। इसके अलावा इस साल 6 चंद्रग्रहण भी लगे।

सूर्य ग्रहण के नुकसान

माना जाता है कि बिना सुरक्षा ग्रहण देखने से आंखों पर बुरा असर पड़ता है। इससे आंखों की रोशनी खत्म होने और पूरी तरह से अंधेपन होने का खतरा होता है।

वैज्ञानिक मानते हैं कि सूर्य ग्रहण पर मून फुल मून की तुलना में चार लाख गुना ज्यादा चमकदार होता है, जो सीधे रूप से आंखों को प्रभावित कर सकता है। हालांकि कुछ सावधानियां अपनाकर आप इस दृश्य का आनंद ले सकते हैं।

Surya Grahan or Solar Eclipse 2019: date, timing, time in India, health care, eyes care tips, effects on pregnancy, do

नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के अनुसार, हर किसी को ग्रहण के समय चश्मा पहनना चाहिए या आंशिक सूर्यग्रहण देखने पर अप्रत्यक्ष रूप से देखने की विधि का उपयोग करना चाहिए। सूरज की किरणों को सीधे देखना कभी भी सुरक्षित नहीं है, भले ही सूर्य आंशिक रूप से अस्पष्ट हो।

नासा का यह भी मानना है कि यह नियम कुल ग्रहण (total eclipse) के दौरान भी लागू होता है जब तक कि सूरज पूरी तरह से अवरुद्ध न हो। 

अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी के अनुसार, बिना सुरक्षा थोड़े समय के लिए भी सूरज को देखना आपके रेटिना को स्थायी नुकसान पहुंचा सकता है, जिसके परिणामस्वरूप अंधापन हो सकता है जिसे सौर रेटिनोपैथी कहा जाता है।

ऑस्ट्रेलियाई विकिरण सुरक्षा और परमाणु सुरक्षा एजेंसी (ARPANSA) ने चेतावनी दी है कि आपको सूर्य ग्रहण देखने के लिए सीधे सूर्य ग्रहण चश्मे का उपयोग नहीं करना चाहिए।

हेल्थ ऑफिसियल की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 1999 में सूर्य ग्रहण के बाद आंखों की हानि से जुड़े कई मामले सामने आये थे। एक हफ्ते बाद कम से कम 14 लोगों की आंखों के रोशनी हमेशा के लिए चली गई।

सूर्य को सीधे देखने से नुकसान

आंखों की रोशनी कम हो सकती है
अंधेपन का खतरा
धुंधलापन होना
रेटिना को नुकसान होना
आंखों में जलन या दर्द होना 

सूर्य ग्रहण को देखते समय इन बातों का रखें ध्यान

गलती से भी सूर्य को सीधे रूप से न देखें
सूर्य देखते समय हमेशा चश्मे का इस्तेमाल करें
सूर्य देखने के बाद अपनी आंखों की जांच जरूर कराएं
इस तरह के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें

Web Title: Surya Grahan 2020 or Solar Eclipse side effects on health and eyes, prevention and precaution tips for Solar Eclipse, Solar Eclipse health impacts, health issues, health hazards, health risk and health warnings in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे