Hepatitis-C का फ्री होगा इलाज, ये हैं इस जानलेवा बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव

By उस्मान | Published: June 22, 2018 06:36 PM2018-06-22T18:36:03+5:302018-06-22T18:36:03+5:30

हेपेटाइटिस सी को खामोश मौत भी कहा जाता है। जब यह आपको अपना शिकार बनाएगा तो आपको इसकी खबर भी नहीं होगी क्योंकि शुरू-शुरू में इसका कोई प्रभाव आपके शरीर में नहीं दिखाई देता है।

Soon, free treatment for Hepatitis-C , know sign symptoms and prevention of | Hepatitis-C का फ्री होगा इलाज, ये हैं इस जानलेवा बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव

Hepatitis-C का फ्री होगा इलाज, ये हैं इस जानलेवा बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव

सरकार ने जानलेवा बीमारी हेपेटाइटिस सी पीड़ितों का मुफ्त इलाज करने की घोषणा की है।इसके लिए स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग ने 170 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। हेपेटाइटिस सी की 1 महीने की दवा ही 15000 से 20000 रुपये में आती है जबकि इलाज 3 महीने से 11 महीने तक चलता है। हेपेटाइटिस सी लिवर से जुड़ी एक बीमारी है जो हेपेटाइटिस सी नामक विषाणु से संक्रमित होने पर पैदा होती है। यह संक्रमण आपके लिवर को क्षतिग्रस्त कर सकता है। एक्यूट हेपेटाइटिस सी संक्रमण लगभग छह महीनों से कम समय तक रहता है। यदि आपका रोग तीव्र है और साथ ही आपका प्रतिरक्षक तंत्र सामान्यतया वायरस को शरीर से बाहर निकालने में समर्थ होता है तो आप कुछ महीनों में पूरी तरह ठीक हो सकते हैं। वहीं, क्रोनिक हेपेटाइटिस सी संक्रमण छह महीने से अधिक तक रहता है। यदि आपका प्रतिरक्षक तंत्र वायरस से मुकाबला नहीं कर पाता, तो हेपेटाइटिस सी संक्रमण जीवन भर के लिए हो सकता है। हेपेटाइटिस सी को खामोश मौत भी कहा जाता है। जब यह आपको अपना शिकार बनाएगा तो आपको इसकी खबर भी नहीं होगी क्योंकि शुरू-शुरू में इसका कोई प्रभाव आपके शरीर में नहीं दिखाई देता है। यह खून के संक्रमण से ही फैलता है। हाथ पर टैटू गुदवाने, संक्रमित खून चढ़वाने, दूसरे का रेजर उपयोग करने आदि की वजह से हेपेटाइटिस सी होने की संभावना रहती है। यही नहीं, हेपेटाइटिस सी अंतिम चरण में सिरोसिस और लिवर कैंसर के लिए भी जिम्मेदार हो सकता है।

हेपेटाइटिस सी के लक्षण

- भूख न लगना या बेहद कम भूख लगना
- सामान्य रहते हुए भी थकान महसूस होना
- पेट में लीवर की ओर से दर्द महसूस होना
- पीलिया होना 
- हल्का बुखार होना एवं खुजली। 
- मिट्टी के रंग के मल  
- जी मिचलाना 
- जोड़ों का दर्द  
- थकान महसूस करना  
- पीली आँखें और त्वचा

 
 
हेपेटाइटिस सी के कारण

प्रमुख रूप से हेपेटाइटिस सी, लिवर के कमजोर होने की स्थिति में होता है। निम्न कारण लिवर की कमजोरी और उसके खराब होने का कारण बनते हैं - 

1) तेल और मसालेदार भोजन

अत्यधिक तेल मसाले युक्त भोजन का सेवन लिवर के लिए नुकसानदायक होता है। चटपटे एवं मिर्च मसालेयुक्त व्यंजन, बेसन एवं मैदे से बने व्यंजनों का सेवन, एवं वनस्पति घी का अधिक प्रयोग भी हानिकारक है।

बच्चों का दिमाग तेज करने और भूख बढ़ाने के लिए उनसे कराएं ये 3 योगासन

2) गरिष्ठ भोजन खाना

ऐसा गरिष्ठ भोजन जिसे पचाने में लिवर को अधिक मेहनत की आवश्यकता होती है या वह सक्षम ही नहीं है, लिवर पर दबाव पैदा करता है जो नुकसानदायक है। इस स्थिति में भोजन पेट में ही सड़ सकता है जिसके कीटाणु बीमारी पैदा करते हैं।

3) स्मोकिंग

किसी भी प्रकार का नशा या मांसाहार का सेवन लिवर के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है। इससे लिवर पर सूजन आ सकती है।

4) कुछ दवाएं भी बनती हैं कारण

कई बार दवाईयों का सेवन भी लिवर की समस्याओं के लिए जिम्मेदार होता है। पैरासिटापोल, एंटीबायोटिक या ब्युटाजोलीडीन जैसी दवाईयों का अत्यधिक सेवन भी  लिवर को खराब कर सकता है। 

यह भी हैं कुछ कारण

- संक्रमित व्यक्ति के साथ ड्रग सुई या अन्य दवा सामग्री साझा करना
- संक्रमित व्यक्ति पर इस्तेमाल किए गए उपकरणों के साथ टैटू
- संक्रमित व्यक्ति के खून या खुले घावों के साथ संपर्क करना
- संक्रमित व्यक्ति के टूथब्रश या नाखून काटने वाले का उपयोग कर
- संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध रखने से

हेपेटाइटिस सी संक्रमण से कैसे बच सकते हैं?

- नशीली दवाओं की सुई या अन्य दवाओं के सामग्रियों को साझा नहीं करना
- दस्ताने पहन कर ही किसी अन्य व्यक्ति के खून या खुले घावों को छूना
- टैटू के केवल स्टरलाइज्ड उपकरणों का उपयोग
- व्यक्तिगत समान जैसे टूथब्रश, रेज़र, या नाखून काटने आदि, को साझा नहीं करना
- सेक्स के दौरान लेटेक्स या पॉलीयुरेथेन कंडोम का उपयोग करना
- संतुलित, स्वस्थ आहार खाया जाना चाहिए। 
- अल्कोहल से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे अधिक जिगर की क्षति हो सकती है।

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: Soon, free treatment for Hepatitis-C , know sign symptoms and prevention of

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे