इस वजह से कैंसर की जंग से जीतीं सोनाली बेंद्रे, ये 5 हस्तियां भी दे चुकीं हैं जानलेवा बीमारियों को मुंहतोड़ जवाब

By उस्मान | Published: December 3, 2018 12:49 PM2018-12-03T12:49:27+5:302018-12-03T12:49:27+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे मेटास्टैटिक कैंसर का इलाज कराकर वापस अपने घर मुंबई आ गई हैं। सोनाली ने पांच महीने पहले जुलाई में कैंसर से पीड़ित होने की खबर दी थी और उनका न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा था। सोनाली ने कहा कि घर वापस आना एक ऐसा एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.

Sonali bendre Returned after cure cancer in India: list of celebrity who fought cure from cancer | इस वजह से कैंसर की जंग से जीतीं सोनाली बेंद्रे, ये 5 हस्तियां भी दे चुकीं हैं जानलेवा बीमारियों को मुंहतोड़ जवाब

फोटो- सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे मेटास्टैटिक कैंसर का इलाज कराकर वापस अपने घर मुंबई आ गई हैं। सोनाली ने पांच महीने पहले जुलाई में कैंसर से पीड़ित होने की खबर दी थी और उनका न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा था। सोनाली ने कहा कि घर वापस आना एक ऐसा एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता लेकिन अपने परिवार और दोस्तों से मिलने की मुझे बहुत खुशी है। सोनाली ने बताया है कि कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी के कारण उनकी आंखें प्रभावित हुई हैं। इसलिए वो इस दौरान कुछ पढ़ नहीं सकी। 

सोनाली के पति गोल्डी बहल ने सोनाली के प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सोनाली अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और अच्छी तरह रिकवर कर रही हैं। उनके सभी इलाज पूरे हो गए हैं और अब हमें वापस नहीं जाना पड़ेगा। अब बस उन्हें रेगुलर चेकअप कराते रहना है, क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है जो कभी भी वापस हो सकती है।

 

डॉक्टर्स ने अब सोनाली को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। बीच-बीच में स्कैन और चेकअप भी करवाना होगा। मुंबई आने से पहले सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। चलिए जानते हैं कि सोनाली के अलावा कौन-कौन सी मशहूर हस्तियां 

1) सलमान खान
बॉलीवुड के 'दबंग' अभिनेता सलमान खान भी गंभीर बीमारी से जूझ चुके हैं। इंडस्ट्री में भाई के नाम से महशूर सलमान साल 2007 में न्यूरोपैथिक डिसऑर्डर 'ट्रिगेमिनल न्यूरेलिया' का इलाज करा चुके हैं। 

2) मनीषा कोइराला 
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला साल 2012 में ओवेरियन कैंसर से पीड़ित थी। इलाज के लिए उन्हें अमेरिका जाना पड़ा था। उन्होंने हिम्मत और साहस के साथ कैंसर का मुकाबला किया और स्वस्थ होकर वापस भारत आई।  

3) युवराज सिंह 
बीमारी से लड़ने को जो जज्बा युवराज सिंह ने दिखाया वो वाकई तारीफ़ के काबिल है। इंडियन क्रिकेट टीम के इस पूर्व खिलाड़ी को सेमिनोमा का सामना करना पड़ा। उनके फेफड़े में ट्यूमर हो गया था। इलाज के बाद अब वो स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। 

4) ऋतिक रोशन 
फिल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के इस मोस्ट हैंडसम एक्टर को स्टंट करते हुए चोट लग गई थी। उनका मुंबई के हिंदुजा अस्पताल इलाज चला और ब्रेन सर्जरी के जरिए दो महीने पुराने ब्लड क्लॉट को निकालना पड़ा।

 

5) इरफान खान
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं। जिसकी सूचना उन्होंने खुद ट्विटर पर दी थी। इस वक्त वह इलाज के लिए देश से बाहर लंदन में हैं। जहां उनका एक जानें-माने अस्पताल में इलाज चल रहा है। मीडिया में खबरें आई थी कि इरफान कुछ दिन पहले इंडिया भी आए थे और उनका इलाज सही चल रहा है। 

Web Title: Sonali bendre Returned after cure cancer in India: list of celebrity who fought cure from cancer

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे