लाइव न्यूज़ :

'तुम्हें ग्रेड 4 कैंसर, जीवित रहने का चांस सिर्फ 30%, डॉक्टरों का जवाब सुन सोनाली की हो गई थी ऐसी हालत

By उस्मान | Updated: March 9, 2019 17:12 IST

हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने एक टीवी शो में कैंसर के इलाज के दिनों हुईं तमाम परेशानियों पर खुलकर बात की है. कैंसर से हिम्मत के साथ लड़ने की उनकी स्टोरी किसी को भी प्रभावित कर सकती है.

Open in App

जीवन में कब, किस मुसीबत का सामना हो जाए, यह कोई नहीं जानता लेकिन आपको हमेशा उससे लड़ने और सबक लेने के लिए तैयार रहना चाहिए।  सोनाली बेंद्रे ने ऐसा ही किया, जब डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उन्हें ग्रेड 4 का कैंसर है उनके जीवित रहने की केवल 30 फीसदी संभावना है। 

एक नए शो 'वीमेन वी लव' (Women We Love) में, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने कहा कि वह कभी इलाज के लिए विदेश नहीं जाना चाहती थीं। लेकिन पति गोल्डी बहल ने उनका साथ दिया और इलाज के लिए उन्हें न्यूयॉर्क ले गए।

सोनाली ने कहा, 'उस दौरान मेरी पति से बहस हुई कि हमारे यहां डॉक्टर हैं, आप मुझे विदेश क्यों ले जा रहे हैं? मेरा जीवन, मेरा घर। तीन दिनों में, हम सचमुच बस पैक करके चले गए और मुझे पता नहीं है कि क्या हो रहा है। हम इससे क्यों गुजर रहे हैं? 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने पिछले साल जुलाई में सोशल मीडिया पर खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें कैंसर है और वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क जा रही हैं। सोनाली इलाज कराकर अपने घर मुंबई आ गई हैं।

सोनाली ने वापस घर आकर बताया था कि वापस घर आना एक ऐसा एहसास है, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। सोनाली ने बताया था कि कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी के कारण उनकी आंखें प्रभावित हुई हैं। इसलिए वो इस दौरान कुछ पढ़ नहीं सकीं।

न्यूयॉर्क में कैंसर के इलाज के दौरान सोनाली सोशल मीडिया पर अपनी तमाम फोटो शेयर करती रहती थी। इस दौरान उन्हें कीमोथेरेपी की वजह से गंजा भी होना पड़ा था। इतना ही नहीं सोनाली सोशल मीडिया के जरिए अपनी सेहत को लेकर तमाम जानकारी अपने प्रशंसकों की बीच साझा करती रहती थीं।

यह तस्वीर उसी समय की है। इसमें वो अपने हाथों में एक किताब पकड़े हुए नजर आ रही हैं। उनकी हाथों में जो किताब है उसका नाम है A Gentleman In Moscow। इस तस्वीर के साथ उन्होंने बेहद ही प्यारा कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है कि  'आज #ReadABookDay है और इसे मनाने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है कि इसे #SBC (sonali book club) में शामिल कर लिया गया है। यह किताब रूस पर आधारित एक काल्पनिक किताब है। मैं इसे पढ़ने का और इंतजार नहीं कर सकती।'

न्यूयॉर्क में मेटास्टेटिक कैंसर का इलाज के दौरान सोनाली ने पिछले पिछले साल फ्रेंडशिप डे पर अपना सिर मुंडवा लिया था और इंस्टा पर पहली बार बाल्ड लुक में फोटो शेयर की थी। सोनाली ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से खुद को कैंसर होने की खबर दी थी। 

सोनाली को मेटास्टेटिस कैंसर हुआ था। मेटास्टेटिस कैंसर का मतलब यह है कि कैंसर सेल्स जहां बनती हैं वो उस हिस्से से ब्लड के जरिए अन्य हिस्सों में फैल जाती हैं। इसके लक्षणों में हड्डियों में दर्द रहना, सिरदर्द होना, दौरे, या चक्कर आना, सांस में कमी महसूस होना और पेट में सूजन होना शामिल हैं। 

एक्सपर्ट के अनुसार, अगर किसी भी महिला को इस तरह के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इस तरह का कोई भी लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच करानी चाहिए ताकि सामने आने वाले बड़े खतरे से बचा जा सके।

टॅग्स :सोनाली बेन्द्रेकैंसरमेडिकल ट्रीटमेंटहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत