लाइव न्यूज़ :

Simmba Trailer : 'सिंबा' रणवीर ने ऐसे बनाई फौलादी बॉडी, लड़कियां हो रही हैं दीवानी

By उस्मान | Updated: December 3, 2018 13:56 IST

एक्शन से भरपूर 'सिंबा' के ट्रेलर में रणवीर एकदमदार पुलिसवाले के रोल में नजर आ रहे हैं और उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। रणवीर ने इस किरदार के लिए अपनी बॉडी पर जमकर मेहनत की है, जो ट्रेलर में साफ दिख रहा है।

Open in App

रणवीर सिंह के लिए यह महीना दोहरी खुशियां लेकर आया है। पहली उन्हें उनके सपनों की दुल्हनिया दीपिका पादुकोण मिल गई है। दूसरी, आज उनकी नई फिल्म 'सिंबा' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि यू ट्यूब पर सिंबा के ट्रेलर को एक घंटे में छह लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं और निर्माता करण जोहर हैं। रणवीर के साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान हैं। सारा की यह दूसरी फिल्म है। वो 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, जो 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है। 

एक्शन से भरपूर 'सिंबा' के ट्रेलर में रणवीर एकदमदार पुलिसवाले के रोल में नजर आ रहे हैं और उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। रणवीर ने इस किरदार के लिए अपनी बॉडी पर जमकर मेहनत की है, जो ट्रेलर में साफ दिख रहा है। उनका सामना सोनू सूद हैं जो फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं। रणवीर की गजब की फिटनेस को लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं। 

रणवीर सिंह अपने बेहतरीन अभिनय के अलावा गजब की फिटनेस और चुस्ती के लिए भी जाने जाते हैं। बॉलीवुड के तमाम फिट एक्टर्स में रणवीर का एक अलग मुकाम है। रणवीर अपने लुक के साथ अक्सर कई एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। लेकिन इन सब बातों से हटकर भी एक खास चीज हैं जो उन्हें कई लड़कियों की दिल की धड़कन बनाती हैं और वो है उनकी फिट बॉडी। 'रामलीला' हो 'पद्मावत' में अपनी कमाल की फिटनेस का जलवा बिखेर चुके रणवीर वर्कआउट और डाइट का खास ख्याल रखते हैं। चलिए जानते हैं दिन में दो बार डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करने वाले रणवीर की फिट बॉडी का क्या है राज।

रणवीर का वर्कआउट प्लान

रणवीर को आपने हाल में फिल्म 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में देखा था। अपने लुक को लेकर वे काफी चर्चा में रहे थे। उनके फिटनेस ट्रेनर ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया था कि रणवीर ने महज 6 हफ्तों में कड़ी मेहनत की बदौलत खिलजी लुक हासिल कर लिया था। उनके दिन की शुरुआत बीस मिनट के कार्डियो और बीस-बीस मिनट के मोबिलिटी ड्रिल्स से होती थी। इसके बाद वो डेडलिफ्ट्स, स्क्वाटिंग और बॉडी वेट एक्सरसाइज करते थे।

स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भी रहते हैं शामिल

रणवीर को स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में शामिल होने का बहुत शौक है। वो स्पोर्ट्स को अपनी फिटनेस का एक बड़ा हिस्सा मानते हैं। यही वजह है कि जब भी उन्हें टाइम मिलता है, तो वो फुटबॉल और स्विमिंग आदि खेलों में हाथ आजमाते हैं।

 

रणवीर का डाइट प्लान

रणवीर सुबह सबसे पहले सुबह उठकर क्या खाएंगे ये उनका डाइटिशियन नहीं बल्कि फिल्म में उनका रोल डिसाइड करता है। वो अपनी हर फिल्म के लिए अलग डाइट प्लान फॉलो करते हैं। आम तौर पर रणवीर अपनी डाइट में उबले अंडे, नमक और काली मिर्च जरूर शामिल करते हैं। अंडों के साथ वो फल और मेवों को भी वो अपनी डाइट का हिस्सा रखते हैं। वहीं दूसरी और केले और तरबूज जैसे वजन बढ़ाने वाले फल उनकी डाइट में शामिल नहीं होते हैं। रणवीर कार्बोहाइड्रेट वाली चीजों को अपनी डाइट में शामिल नहीं करते हैं। उनकी फिटनेस बनी रहें इसके लिए वो ज्यादा मात्रा में प्रोटीन और कम मात्रा में कार्बोहाइड्रेट वाली चीजों का सेवन करते हैं। रणवीर चावल, रोटी, ब्रेड, नूडल्स से खासा दूरी बनाए रखते हैं।

पहले ऐसे दिखते थे रणवीर

रणवीर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'बैंड बाजा बारात से की थी। यह फिल कमर्शियली हिट रही और उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट मेल डेब्यू का अवार्ड भी मिला था। अगर आपको याद हो इस फिल्म में वो काफी दुबले-पतले थे। किसी ने नहीं सोचा होगा कि साधारण सा दिखने वाला यह दुबला-पतला लड़का आज बॉलीवुड का खिलजी बन जाएगा।

(फोटो- सोशल मीडिया)  

टॅग्स :रणवीर सिंहसारा अली खानरोहित शेट्टीकरण जौहरअजय देवगनफिटनेस टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Release Row: दिल्ली हाईकोर्ट ने CBFC से सर्टिफिकेशन से पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार की चिंताओं पर विचार करने को कहा

भारतDharmendra Dies: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, करण जौहर ने इमोशनल नोट में किया कन्फर्म

बॉलीवुड चुस्कीअमेरिका के उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर शामिल, 600 मेहमान को न्योता

स्वास्थ्य अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया