लाइव न्यूज़ :

सिर्फ फायदे ही नहीं सैनिटरी पैड से हो सकते हैं यह बड़े नुकसान

By उस्मान | Updated: February 9, 2018 12:25 IST

लंबे समय तक एक ही पैड लगकार रखने से आपको रैशेष या वैजाइनल इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।

Open in App

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' रिलीज हो चुकी है। जबसे इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, तब से लोगों के बीच सैनिटरी पैड को लेकर एक बड़ी चर्चा शुरू हो गयी थी, जो अब भी जारी है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी अक्षय कुमार और सोनम कपूर सहित बॉलीवुड के कई स्टार हाथों में निटरी पैड पकड़कर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे बताते नजर आए थे। आपको बता दें कि अगर सैनिटरी पैड का सही तरह इस्तेमाल ना किया जाए, तो यह आपके सवास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है। चलिए जानते हैं कैसे-

सैनिटरी पैड क्या है और यह क्यों जरूरी है

हर महिला को मासिक चक्र से गुजरना होता है। पीरियड्स की अवधि हर महिला के लिए अलग-अलग हो सकती है। पीरियड्स में ब्लीडिंग होना आम बात है। लेकिन कई महिलाओं को हैवी फ्लो का भी सामना करना पड़ता है। पीरियड्स के दौरान रक्त को सोखने के लिए पैड का उपयोग किया जाता है और यह कई साइज में आता है।  

लंबे समय तक पैड लगाने से हो सकती हैं यह समस्याएं

दिल्ली स्थित करुणा हॉस्पिटल में गाइनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर सीमा चौधरी के अनुसार, लंबे समय तक एक ही पैड लगकार रखने से निचले हिस्से में पसीने और खून से नमी पैदा हो सकती है, जिससे आपको रैशेष या वैजाइनल इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। डॉक्टर के अनुसार, कम फ्लो में 6 घंटे में पैड बदलना आदर्श माना जाता है। हालांकि जिन महिलाओं को हैवी फ्लो होता है तो उन्हें बार-बार पैड बदलना चाहिए। टैम्पोन को हर दो घंटे में बदल देना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक टैम्पोन लगा रहने से टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम या टीएसएस की समस्या हो सकती है। टीएसएस एक ऐसा सिंड्रोम है, जहां बैक्टेरिया शरीर के अंदर प्रवेश कर गंभीर इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं। 

पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

आरटीआई इंटरनेशनल इंडिया के एक सर्वे के अनुसार, भारत में करीब 33.6 करोड़ लड़कियां और महिलाएं मासिक धर्म से गुजरती हैं। इनमें करीब 12.1 करोड़ डिस्पोजेबल सैनिटरी नैपकिन (डीएसएन) का इस्तेमाल करती हैं। यानी हर महीने इस्तेमाल हुए करीब एक अरब से ज्यादा पैड फेंक दिए जाते हैं, जो कचरे के गड्ढों, सीवर या जल स्रोतों में जमा होते हैं। जाहिर है इतनी बड़ी संख्या में जमा इन यह गंदे पैड बड़े पैमाने पर पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। 

प्लास्टिक और केमिकल परफ्यूम का बना होता है पैड

इसी सर्वे में इस बात की जानकारी दी गयी है कि डिस्पोजेबल सैनिटरी नैपकिन 90 फीसदी प्लास्टिक का बना होता है। इनमें कई तरह के केमिकल जैसे डाइऑक्सिन, फुरन और पेस्टीसाइड जैसे कई केमिकल्स मिले होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। 

कपड़े का पैड भी है खतरनाक

ग्रामीण भारत में ज्यादातर महिलाएं कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। डॉक्टर के अनुसार, अगर दोबारा इस कपड़े को अच्छी तरह धोकर और धूप में सुखाकर इस्तेमाल नहीं किया गया, तो आपको रैशेष या फंगल सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा हो सकता है।

(फोटो- Flickr)  

टॅग्स :हेल्थ टिप्सपैडमैनस्वास्थ्यमहिलाऔरपुरूषअक्षय कुमारलाइफस्टाइल
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत