लाइव न्यूज़ :

क्या रात 8 बजे ही खाना खा लेना चाहिए नहीं तो बढ़ जाएगा आपका वजन, हो जाएंगे आप मोटापे का शिकार? जानें मामले में क्या कहते है एक्सपर्ट्स

By आजाद खान | Updated: May 29, 2022 07:53 IST

आपको बता दें कि इस मामले में एक्सपर्ट्स की एडवाइज यह है कि आपका वजन बढ़ना आपके कैलोरी लेने की मात्रा पर निर्भर करता है।

Open in App
ठळक मुद्देक्या रात में देर से खाना सेहत के लिए सही होता है। ऐसे में इसको लेकर जानकारों की राय अलग है। जानकार आपके खाने के समय नहीं बल्कि आपके खाने का नेचर से इसे जोड़ कर देखते हैं।

Late Night Eating Habits: अकसर लोगों में यह गलत धारणा बनी हुई है कि रात में ज्यादा लेट से खाना खाने से वजन बढ़ जाता है। यह पूरी तरीके से सही नहीं है। दरअसल, आपने अकसर सुना होगा कि रात में जल्दी खाना चाहिए और जल्दी सो जाना चाहिए। ये बातें कुछ हद तक ठीक है कि आपको एक रूटीन के हिसाब से खाना खाना चाहिए और समय होने पर अपनी नींद पूरा करना चाहिए। लेकिन केवल रात में लेट खाना खाना से आपका वजन बढ़ जाएगा, ऐसा नहीं होता है। 

जानकारों का कहना है कि आपके वजन बढ़ने के पीछे आपके देर रात के खाना खाने से कोई लेना देना नहीं है। उनके अनुसार, आपका वजन बढ़ना आपके कैलोरी लेने की मात्रा पर निर्भर करता है। 

क्या देर रात को खाना खाना पड़ सकता है आपको भारी

इस मामले में एक्सपर्ट्स की एडवाइज यह है कि ये बाते थोड़ी भ्रामक हो सकती है। उनका कहना है कि आप रात में क्या और कितना खा रहे है, इस बात पर निर्भर पड़ता है कि आपका वजन बढ़ सकता है या नहीं, ना कि आप कितने बजे खा रहे हैं, इस बात पर डिपेंड करता है। कहने का मतलब यह है कि आप कितने बजे रात का खाना खा रहे है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि फर्क इससे पड़ता है कि आप अपने खाने में क्या खा रहे हैं। 

उनके अनुसार, अगर आप अपने खाने में हाई कैलोरी वाले फूड्स, तले हुए खाना या स्नैक्स वगैरा खा रहे है तो ऐसे में आपका वजन बढ़ सकता है। इससे परहेज करें। 

रात के खाने भी बहुत रखते है मायने

अकसर ऐसा देखा गया है कि जो आठ बजे या  उससे भी देर रात में खाने की बात करता है, वह शाम को या शाम के बाद वे जंक फूड या स्नैक्स को खाता है। ये हाई कैलोरी फूड्स जंक फूड या स्नैक्स तले हुए आलू के चिप्स, चॉकलेट और आइसक्रीम के रुप में होते हैं जो शरीर में जाते ही वजन बढ़ाने का काम करते हैं। इसके कारण आपको और जल्दी भूख भी नहीं लगती है और इससे आपका वजन भी बढ़ता है। यही कारण है कि शाम में हाई कैलोरी फूड्स जंक फूड या स्नैक्स के सेवन से बचने की सलाह दी जाती है और कहा जाता है कि शाम के थोड़ी रात में ही खाना खा लें। 

आपको रात में खाने के बहुत देर बाद या सो कर उठने पर अगर आपको भूख लगती है तो ऐसे में आपको हेल्दी और लाइट फूड का लेने की सलाह दी जाती है, ताकि आप अतिरिक्त कैलोरी का सेवन न करें। कुल मिलाकर कहने का मतलब यह है कि जब तक आप अपने शरीर की डेली कैलोरी की ज़रूरतों को पूरा करते रहेंगे, तब तक आपको अगर आप रात में देर तक खाना भी खाते है तो इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी। 

टॅग्स :हेल्थ टिप्सफिटनेस टिप्सवीमेन हेल्थ टिप्समेंस हेल्थ टिप्स इन हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत