गुजरात और हरियाणा समेत देश के 17 बड़े राज्यों में घट रहा है लिंगानुपात

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 17, 2018 03:35 PM2018-02-17T15:35:41+5:302018-02-17T15:43:34+5:30

गुजरात में प्रति 1,000 पुरुषों पर महिलाओं का अनुपात गिरकर अब 854 रह गया है।

Sex Ratio Declines in 17 large states of India | गुजरात और हरियाणा समेत देश के 17 बड़े राज्यों में घट रहा है लिंगानुपात

गुजरात और हरियाणा समेत देश के 17 बड़े राज्यों में घट रहा है लिंगानुपात

देश के 21 बड़े राज्यों में से 17 राज्यों में लिंगानुपात में भारी गिरावट देखी गयी है। निति आयोग द्वारा जारी इस रिपोर्ट में गर्भपात के मामले में जांच की जरूरत पर जोर दिया गया है।  

रिपोर्ट के अनुसार जन्म के समय लिंगानपात में 10 या उससे ज्यादा अंकों की गिरावट होने वाले राज्यों में से एक गुजरात भी है। जिसमें प्रति 1,000 पुरुषों पर 907 महिलाओं के अनुपात से गिरकर अब 1,000 पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का अनुपात 854 रह गया है। यहां साल 2012 से 2015 के बीच 53 प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज हुई है।

'स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत' की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के बाद हरियाणा का स्थान है। यहां 35 अंकों की गिरावट दर्ज हुई है। इसके बाद राजस्थान (32 अंक), उत्तराखंड (27 अंक), महाराष्ट्र (18 अंक), हिमाचल प्रदेश (14 अंक), छत्तीसगढ़ (12 अंक) और कर्नाटक (11 अंक) की गिरावट हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है, 'प्री कंसेप्शन एंड प्री नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम, 1994 को लागू करने और लड़कियों के महत्व के बारे में प्रचार करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की जरूरत है।' 

साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जन्म के समय लिंगानुपात के मामले में पंजाब में सुधार हुआ है। यहां 19 अंकों की वृद्धि हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में 10 अंकों और बिहार में नौ अंकों की वृद्धि हुई है।

(फोटो- Pixabay) 

Web Title: Sex Ratio Declines in 17 large states of India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे