लाइव न्यूज़ :

पीले दांतों को करें हमेशा के लिए टाटा-बाय-बाय! मोतियों जैसी चमकती दांत के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

By आजाद खान | Updated: May 2, 2023 16:54 IST

जानकारों की माने तो आप अपने दांतों के पीलेपन को कुछ घरेलू नुस्खों से भी ठीक कर सकते है। उनके अनुसार ये नुस्खे आपके बजट में भी आते हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देदांतों का पीला होना एक आम समस्या है जिसे आसानी से ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने खानपान के साथ सही से ब्रश भी करते रहना होगा। इसके साथ आपको कुछ घरेलू नुस्खे को भी फॉलो करना होगा ताकि आपको इससे हमेशा के लिए छुटकारा मिल सके।

Home Remedies for Teeth Whitening: अच्छी दांतों की वजह से हमारे चेहरे की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। लेकिन कई लोग ऐसे भी है जिनके दांत साफ नहीं होते है और उसमें लगी गंदगी के कारण देखने वालों की घृणा आती है। दांतों का पीला होना और उसमें गंदगी होना कोई नहीं बात नहीं है, बहुत से लोग अभी भी ऐसे हैं जिनकी दांतों में पीलापन है और इससे उनकी ओवरऑल पर्सनैलिटी पर भी असर पहुंचता है। 

ऐसे में आज के इस लेख में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि आप कैसे बहुत ही आसानी से अपने दांतों के पीलेपन को दूर कर सकते है। यही नहीं करने के लिए आपको न तो डॉक्टर के पास जाना होगा और न ही मंहगी दांत साफ करने वाली दवाएं लेनी होगी। आप अपने दांतों के पीलेपन को घरेलू उपायों से भी ठीक कर सकते है और इसके कोई साइट इफेक्ट्स भी नहीं है। 

बेकिंग सोडा और नींबू से चमकाएं दांत

घरेलू उपायों के जरिए दांतों को साफ करने का सबसे आसान तरीका बेकिंग सोडा और नींबू है। इसके पेस्ट से आप बहुत ही आसानी से अपने दांतो के पीलेपन को दूर कर सकते है। ऐसे में इस पेस्ट को तैयार करने के लिए सबसे पहले आप बेकिंग सोडा और फिर नींबू लें लें। इसके बाद आप बेकिंग सोडा में नींबू के रस को निचोड़ दें और फिर मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आप हाथों से नहीं बल्कि टूथब्रश में टूथपेस्ट की तरह लगा लें और दांतों को मल ले। 

इस पेस्ट को कुछ देर तक दांतों पर मलने के बाद आप अपने मुंह को साफ कर लें। इस प्रोसेस को हफ्ते में दो से तीन बार कर लें, इससे आपके दांतों का पीलापन खत्म हो जाएगा। याद रहे ज्यादा देर तक इस पेस्ट को न मले वरना इससे आपके मसूड़ों पर बुरा असर पड़ सकता है। 

कोकोनट ऑयल और एप्पल साइडर विनेगर से भी होते है फायदे

यही नहीं आप अपने दांतों को साफ करने के लिए कोकोनट ऑयल और एप्पल साइडर विनेगर को भी इस्तेमाल कर सकते है। जब कोई हर रोज पांच मिनट के लिए अपने दांतों पर कोकोनट ऑयल या तिल के तेल को रगड़ता है तो इससे उसके दांतों का पीलापन दूर होता है और उसके दांत सफेद और चमकदार होते है। इससे दांतों के सड़न को भी रोका जा सकता है। 

दांतों के पीलेपन को खत्म करने के लिए लोग एप्पल साइडर विनेगर को भी खूब इस्तेमाल करते है। इसे दांतों के पीलेपन को हटाने के बाद उसे सफेद बनाने और मुंह की बदबू को दूर करने के लिए जाना जाता है। इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी काफी आसान है। इसके लिए आप विनेगर को ले लें और इसमें पानी मिलाकर अपने दांतों पर रगड़ें। इससे आपकी समस्सा दूर हो जाएगी। यही नहीं आप सरसों के तेल और नमक से भी आपने दांत को सफेद कर सकते है। इसके लिए आपको इन दोनों को मिलाना होगा इसे दांतों पर रगड़ना होगा। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

टॅग्स :हेल्थ टिप्सफिटनेस टिप्समेंस हेल्थ टिप्स इन हिंदीवीमेन हेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत