सावधान! जहर खाने पर क्या करना चाहिए? ऐसे बचाएं मरीज की जान

By संदीप दाहिमा | Updated: June 24, 2023 21:03 IST2023-06-24T21:00:57+5:302023-06-24T21:03:57+5:30

Poisoning First Aid: अगर समय रहते मरीज का सही उपचार न किया जाए, तो उसकी मौत पक्की है। ध्यान रखें कि जितनी जल्दी हो सके मरीज को डॉक्टर के पास ले जाएं लेकिन अगर इसमें समय लग रहा है, तो आपको बहुत कम समय में यह उपाय भी ट्राई करने चाहिए। 

Poisoning first aid: try these home remedies and medical treatment to save life | सावधान! जहर खाने पर क्या करना चाहिए? ऐसे बचाएं मरीज की जान

सावधान! जहर खाने पर क्या करना चाहिए? ऐसे बचाएं मरीज की जान

जहर एक ऐसी चीज है जो कि हर घर में लगभग किसी न किसी रूप में मिल ही जाता है चाहे वह दवाइयों के रूप में हो अथवा कीटनाशक कीड़ों को मारने के लिए हो। अगर कोई व्यक्ति गलती से जहर का सेवन कर लेता है, तो क्या करना चाहिए? जहर मौत का दूसरा नाम है। अगर समय रहते मरीज का सही उपचार न किया जाए, तो उसकी मौत पक्की है। सवाल यह है कि जहर खाने के कितने समय बाद पीड़ित की मौत हो सकती है? 

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसने किस तरह का जहर खाया है, कितना खाया है और कितनी देर पहले खाया है? कुछ जहर कम विषैले होते हैं और कुछ अत्याधिक विषैले होते हैं। नींद की गोलियां, टेबलेट या कैप्सूल आदि जहर जो कि सीधे पेट में जाते हैं उनका असर थोड़ी देर में होता है लेकिन चूहे मारने की दवा, फिनाइल, कपूर की गोलियां जैसी चीजें बेहद खतरनाक होती हैं, जो तुरंत असर दिखाना शुरू कर देती हैं। 

हालांकि, परिस्थितियों के आधार पर, लक्षण कुछ घंटों के रूप में दिखाना शुरू कर सकते हैं, या कुछ हफ्ते भी लग सकते हैं। जहर मौत का कारण तब बनता है, जब कोई व्यक्ति ज्यादा खा लेता है और मौत कुछ घंटों भी हो सकती है या कुछ हफ्तों में भी। हम आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बता रहे हैं जिनके जरिये आप पीड़ित व्यक्ति को मौत से बचा सकते हैं। ध्यान रखें कि जितनी जल्दी हो सके मरीज को डॉक्टर के पास ले जाएं लेकिन अगर इसमें समय लग रहा है, तो आपको बहुत कम समय में यह उपाय भी ट्राई करने चाहिए।

poison
poison

हल्के और ज्यादा जहरीले पदार्थ
हल्के जहरीले पदार्थों में शैंपू, क्लीनर, डिटाल आदि सामान आते हैं जिनमें बहुत ज्यादा जहर तो नहीं होता है वैसे नॉर्मली इसमें मरीज उल्टी कर देता है लेकिन अगर फिर भी वो नहीं कर रहा है तो उसे उल्टी कराएं और फिर उसके बाद उसे दूध पिला सकते हैं। ज्यादा जहरीले पदार्थों की जिसमें कीटनाशक रसायन आते हैं जैसे फॉलीडाल, फास्फोरस , पैराक्वाट आदि इनका सेवन कर लेने वाले व्यक्ति को अति शीघ्र डॉक्टर के पास ले जाएं यह अत्यधिक जहरीले होते हैं इनमें इनके लक्षण में मरीज का शरीर नीला पड़ने लगता है तथा होंठ भी सूखने लगते हैं।

उल्टी कराएं
यदि किसी व्यक्ति ने जहर खा लिया है, तो सबसे सीधा और सरल उपाय है उस व्यक्ति को उल्टी कराएं। इसके लिए आपको थोड़े सरसों के बीज पीसकर पानी में मिला दें और चम्मच से उस व्यक्ति के मुंह में डालें। इससे मरीज कुछ देर बाद ही उल्टी कर देगा। इससे जहर भी उस उल्टी के माध्यम से बाहर आ सकता है।

नमक का पानी  
इसके अलावा आप तो एक गिलास पानी में एक मुट्ठी नमक की डालें और उसे अच्छी तरह हिला कर उस व्यक्ति को एक गिलास पानी नमक वाला पिला दें। व्यक्ति कुछ देर बाद ही उल्टी कर देगा। 

तालू को दबाएं 
अगर मरीज उल्टी नहीं कर पा रहा है, तो उसकी गर्दन के पीछे हल्के-हल्के थपथपाएं या उसके तालू पर उंगलियां ले जा कर के उसे उल्टी करवाएं। उल्टी का सैंपल भी अपने साथ रख लें ताकि आगे चलकर चिकित्सीय परीक्षण में वो काम आए।

कच्चा अंडा
ऐसे मरीज को अच्छी तरह फेंटा हुआ अंडा या आटा मिला हुआ पानी पीने को देना चाहिए। इससे जल्दी उल्टी आ जाती है। मरीज को तब तक उल्टी कराएं जब तक उल्टी में निकलने वाले पदार्थ का रंग साफ न निकलने लगे। 

बेहोश मरीज को उल्टी न कराएं 
जहर खाने के मामले में पीड़ित बेहोश होने लगता है और सांस लेना बंद कर देता है। ऐसी स्थिति में उसे उल्टी न कराएं। जितनी जल्दी हो सके किसी भी तरह उसके मुंह के द्वारा सांस पहुंचाने का काम करें।  

तुरंत चिकित्सीय सहायता लें 
ऐसा मामले में आपको सबसे पहले चिकित्सीय सहायता लेनी चाहिए। इसके लिए तुरंत नजदीकी डॉक्टर के पास जाएं या एम्बुलेंस बुलाएं। इस दौरान आप इन तरीकों को अपना सकते हैं। 

Web Title: Poisoning first aid: try these home remedies and medical treatment to save life

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे