लाइव न्यूज़ :

PM Modi Ayushman Bharat Health Account: ऐसा-वैसा नहीं यह है Aarogya Setu App, 'यूनिक हेल्थ ID नंबर' से सिर्फ एक क्लिक में ऐसे मिलेगा पूरा डाटा, जानें तरीका

By आजाद खान | Published: February 12, 2022 2:01 PM

PM Modi ABDM/ABHA:एबीएचए नंबर के लिए आपको ABHA के अधिकारिक वेबसाइट abdm.gov.in पर जाना होगा।

Open in App
ठळक मुद्देआरोग्य सेतु एप के यूजर को सरकार ने एक नई सुविधा दी है।सरकार ने आरोग्य सेतु एप को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से जोड़ दिया है। अब आप अपने आरोग्य सेतु एप से अपने हेल्थ रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।

PM Modi ABDM/ABHA: आरोग्य सेतु एप का उपयोग करने वाले को सरकार ने एक नई सुविधा दी है। इस नई सुविधा के तहत सभी आरोग्य सेतु एप यूजर्स अपने हेल्थ रिकॉर्ड (Medical Records) को एक जगह पर रख पाएंगे। सरकार ने आरोग्य सेतु एप को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (Ayushman Bharat Health Account- ABHA) से जोड़ दिया है। इसके कारण आप बहुत ही आसानी से अपना हेल्थ रिकॉर्ड को एक जगह रखकर उसे जब चाहे चेक कर सकते है। इसके अलावा अब आप आरोग्य सेतु एप से ही अपने पुराने और नए मेडिकल रिकॉर्ड्स को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट पर अपलोड कर सकते हैं। 

सरकार ने यह सुविधा सभी को प्रदान की है और इससे आप सेहत से जुड़े अपने हेल्थ रिकॉर्ड से अपडेट रह सकते हैं। 

कितना अच्छा यह सुविधा (Arogya Setu App To Ayushman Bharat Health Account- ABHA)

दरअसल, सरकार ने आरोग्य सेतु एप को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से कनेक्ट कर दिया है जिसके तहत इससे आम लोगों को काफी फायदा होगा। इसके तहत जो लोग आरोग्य सेतु एप पर पहले से रजिस्टर करेंगे उन्हें इस एप से ही 14 अंकों का अनोखा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर मिलेगा। आम लोग इस अकाउंट नंबर का इस्तेमाल कर अपने पुराने और नए मेडिकल रिकॉर्ड्स को जब चाहे तब देख सकेंगे। यही नहीं जरूरत पड़ने पर वे आरोग्य सेतु एप से अपना डिटेल निकाल कर अपना इलाज कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए अलग से आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट पर जाना नहीं होगा। इसके साथ आप अपना हेल्थ रिकॉर्ड्स को बहुत आसानी से आरोग्य सेतु एप से आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट पर अपलोड भी कर सकेंगे। 

इससे क्या क्या सुविधा मिल सकती है (Ayushman Bharat Health Account- ABHA Benefits)

आपको बता दें कि इससे आपको एक हेल्थ आईडी प्राप्त होगा जिससे मरीज और डॉक्टर दोनों ही अपने रिकॉर्ड्स को बहुत ही आसान से चेक कर सकते हैं। यही नहीं इस आईडी से आप देश के लगभग सभी डॉक्टर्स, नर्स समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से एक ही क्लिक से वो भी बहुत ही सरलता से जुड़ सकते हैं। पिछले साल जब पीएम मोदी (Narendra Modi) ने इसे लॉंच किया था तब वे बोले थे कि देश की इससे गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के इलाज में काफी आसानी होगी। 

कैसे हम खुद से जेनरेट करें अपना ABHA नंबर? (How To Generate Ayushman Bharat Health Account- ABHA Number)

पूरे देश में आरोग्य सेतु एप को अब तक 12 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हैं। आपको बता दें कि 2 अप्रैल को लॉन्च किया गया आरोग्य सेतु एप अब सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला स्वास्थ्य ऐप बन चुका है। ऐसे में अगर आप अपने आरोग्य सेतु एप को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से अभी तक कनेक्ट नहीं किया है तो कोई बात नहीं, हम आपको यहां बताएंगे कि आप कैसे वह भी बहुत ही आसानी से आरोग्य सेतु एप के जरिए अपना आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी ABHA नंबर जेनेरेट कर सकते हैं। 

-इसके लिए सबसे पहले आपको आरोग्य सेतु पर जाकर एक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट खोलना होगा। ----फिर आपके एकाउंट खोलते ही आरोग्य सेतु पर एक 14 अंकों का नंबर जेनरेट होगा।----ABHA नंबर को जेनेरेट करने के लिए इसके बाद आपसे अपका डीटेल्स पूछा जाएगा

       जिसमें आपसे आपका नाम, जन्म वर्ष, लिंग और पता को भरना होगा।----फिर आपका ABHA नंबर जेनेरेट हो जाएगा।

इन अधिकारिक वेबसाइट व एप का करें इस्तेमाल (Websites/App for Ayushman Bharat Health Account- ABHA Number Generate)

आपको बता दें कि यूजर्स अपना एबीएचए नंबर के लिए ABHA के अधिकारिक वेबसाइट abdm.gov.in पर जाकर इसे बहुत ही सरलता से जेनरेट कर सकता है। वह एबीएचए के अधिकारिक  एप (https://play.google.com/store/apps/details?id=in.ndhm.phr) के जरिए भी अपना एबीएचए नंबर ले सकता है। यही नहीं यूजर एबीडीएम के अन्य एप्स से भी इसे जेनरेट कर सकते हैं।

Note: कई ऐसे यूजर्स होंगे जो इस एबीएचए नंबर के लिए अपना आधार कार्ड को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस या मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करने की सुविधा दी है। वे इसके जरिए भी अपना एबीएचए नंबर प्राप्त कर सकते हैं। 

टॅग्स :आरोग्य सेतु एपमोदीAbhaऐपआधार कार्ड
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPenalties On Aadhaar violations: आधार कार्ड उल्लंघन करने पर मिल सकती है ये सजा, भूलकर भी न करें ये काम

कारोबारEPF claim settlement: क्लेम सेटलमेंट नियमों में EPFO ने किया बड़ा बदलाव, अब नॉमिनी को आधार कार्ड के बिना भी मिलेगी पीएफ की रकम

भारतट्रेन की लाइव लोकेशन जानने के लिए बेस्ट हैं ये ऐप्स, टाइम टेबल की भी पूरी जानकारी मिलेगी, देखें लिस्ट

कारोबारइनकम टैक्स नोटिस से बचने के लिए 31 मई तक पैन को आधार से कैसे करें लिंक? जानें आसान स्टेप्स में

कारोबारAadhaar Card Surrender: किसी की मृत्यु के बाद कैसे सरेंडर करें आधार कार्ड? जानें वोटर आईडी, पैन और पासपोर्ट का क्या होगा?

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यRanchi Avian flu outbreak: 4300 अंडे नष्ट, 770 बत्तखों समेत 920 पक्षियों को मारा, रांची पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू का मामला

स्वास्थ्यलू और पेट की समस्या से हैं परेशान? राहत पाने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये फूड आइटम्स

स्वास्थ्यDelhi Heatwave: चिलचिलाती गर्मी में भूलकर भी न करें ये काम, खराब हो सकती है तबियत, स्वस्थ रहने के लिए करें ये काम

स्वास्थ्यब्रेड, मक्खन और पनीर जैसे अल्ट्रा-प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं तो हो जाएं सावधान, ICMR ने बताया सेहत के लिए खतरनाक

स्वास्थ्यHeatwave in Delhi NCR: गर्मी के कई अंगों पर पड़ते हैं नकारात्मक प्रभाव, जानिए खुद को कैसे रखें सुरक्षित