लाइव न्यूज़ :

शीघ्रपतन, नपुंसकता जैसी यौन समस्याओं का रामबाण इलाज है 2 मिनट की Kegel exercise, ऐसे करें

By उस्मान | Updated: June 21, 2019 15:54 IST

आजकल बहुत से लोग Premature Ejaculation, Erectile Dysfunction जैसी समस्याओं से पीड़ित हैं. कई अध्ययनों के अनुसार, अधिकतर व्यक्ति औसततन 2-5 मिनट तक ही यौन संबंध बना पाते हैं.

Open in App

आजकल बहुत से लोग शीघ्रपतन की समस्या का सामना कर रहे हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि यह वो स्थिति होती है, जब कोई व्यक्ति यानी यौन संबंध के दौरान एक मिनट या उससे पहले ही स्खलित हो जातें है। इस समस्या को प्रीमैच्योर इजेकुलेशन (Premature Ejaculation) भी कहा जाता है। इसी तरह बहुत से लोग सेक्‍स के दौरान चरम सीमा तक पहुंचने में असमर्थत होते हैं यानी वो इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunction) से पीड़ित होते हैं।

यौन संबंध बनाने के लिए लिंग में उत्तेजना पाने या उत्तेजना बनाए रखने में असफल होने को इरेक्टल डिसफंक्शन कहा जाता है। कई अध्ययनों के अनुसार, यौन संबंध के दौरान अधिकतर व्यक्ति औसत 2 से 5 मिनट तक ही बिस्तर पर टिक पाते हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि इन सेक्स समस्याओं का खराब खानपान के साथ यौन संबंध के दौरान जल्दबाजी और ज्यादा उत्तेजित होना प्रमुख खारण हैं। मेडिकल में इस समस्या से निपटने के लिए कई इलाज हैं लेकिन वो काफी खर्चीले हैं। इसके अलावा दवाओं से कई दुष्प्रभावों का भी खतरा होता है।

हालांकि कई खानपान में बदलाव और रोजाना एक्सरसाइज करके भी इस रिश्ते खराब करने वाली समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए एक एक्सरसाइज बहुत ज्यादा फेमस है जिसे केगेल एक्सरसाइज (Kegel exercise) कहते हैं।

ऐसे करें कीगल एक्सरसाइज कीगल एक्सरसाइज करते समय आपको उन मसल्स को पेशाब के दौरान पांच सेकंड तक दबा लेना चाहिए और फिर आराम देना चाहिए। इस तरह आपको एक दिन में 10 से 20 बार इसे रिपीट करना चाहिए। आप इसे कई पोजीशन में ट्राई कर सकते हैं। आप चाहे तो इसे लेटकर, घुटनों को झुकाकर, कुर्सी पर बैठकर और खड़े होकर भी कर सकते हैं। 

पेल्विक मसल्स की ऐसे करें पहचानपेल्विक फ्लोर यानी लोअर पेल्विस की मसल्स का पता लगाने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि आपको पेशाब के दौरान बीच में कई बार पेशाब की धार को रोकना चाहिए। इस दौरान यह जानने की कोशिश करें कि ऐसा करने से किस मसल पर ज्यादा असर पड़ रहा है। मसल की पहचान करने के बाद आपको इसके लिए एक्सरसाइज करनी चाहिए।

कीगल एक्सरसाइज करते समय इन बातों का रखें ध्यानपहली बार इसे करते समय आप 10 बार रिपीट नहीं कर सकते हैं। इसलिए धीरे-धीरे शुरू करते हुए एक दिन में 10 से 20 बार ही रिपीट करें। इसे करते समय अपनी सांस न रोकें और पेट, बटक, थाई की मसल्स को पुश न करें। कीगल को करने के एक बेहतर तरीका यह भी है कि आप अपने गुदा की मसल्स को दबाकर रखें जिस तरह आप बाउल मूवमेंट को रोककर रखते हैं। सांस लेते हुए 5 से 10 सेकंड दबाकर रखें और फिर रिलैक्स हो जाएं। 

कीगल एक्सरसाइज से पुरुषों को हो सकते हैं ये फायदे- कीगल एक्सरसाइज करने से पुरुषों को शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। - इससे मूत्राशय के नियंत्रण में मदद मिलती है जो शीघ्रपतन में बड़ी भूमिका निभाता है। - मांसपेशियां मजबूत बनती हैं और आप पेशाब पर नियंत्रण रख सकेंगे। - बार-बार पेशाब आने की समस्या से मिल सकती है राहत। - लिंग में खून का प्रवाह बढ़ता है।

टॅग्स :सेक्सहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटफिटनेस टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत