न्यू ईयर पार्टी के हैंगओवर को अगली सुबह इस तरह उतारें

By गुलनीत कौर | Updated: January 1, 2018 11:35 IST2018-01-01T11:34:40+5:302018-01-01T11:35:50+5:30

इस एक ड्रिंक को थोड़े-थोड़े अंतराल में पीने से उतर जाता है पार्टी का हैंगओवर।

party hangover natural home remedy | न्यू ईयर पार्टी के हैंगओवर को अगली सुबह इस तरह उतारें

न्यू ईयर पार्टी के हैंगओवर को अगली सुबह इस तरह उतारें

पार्टी में अधिक खा-पी लेना और फिर अगले दिन तबीयत का खराब होना कोई नई बात नहीं है। अक्सर हम पार्टी में अधिक स्पाइसी फूड खा लेते हैं। इसके अलावा जो लोग अल्कोहल पीने के शौकीन होते हैं वे पार्टी मूड के चलते अधिक पी भी लेते हैं जिसका खामियाजा उन्हें अगली सुबह हैंगओवर के रूप में भरना पड़ता है।

न्यू ईयर करीब है और अगर आपने इस बार न्यू ईयर की जोरदार पार्टी का प्लान बना रखा है और चाहते हैं कि अगले दिन यानी नए साल के पहले दिन आपकी तबीयत खराब ना हो तो यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को फॉलो करें। इनके अनुसार पार्टी की अगली सुबह उठते ही आपको कुछ ऐसे काम करने चाहिए जिनसे आप शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सही महसूस कर सकें।  

खूब पानी पिएं

पार्टी की अगली सुबह उठने के ठीक बाद सबसे पहले पानी पिएं। संभव हो तो गुनगुना पानी पिएं। पानी धीरे-धीरे पीना है और कम से कम 2 से 3 गिलास पानी जरूर पिएं। अगर अधिक पानी पीने की इच्छा ना हो तो कुछ देर रुक कर नारियल पानी पी सकते हैं। ये नार्मल पानी से अधिक असरदार माना जाता है। 

कसरत है जरूरी

हैंगओवर की हालत में किसी का भी एक्सरसाईज करने का मन नहीं करता लेकिन यहां हम हार्ड नहीं, लाइट एक्सरसाईज की बात कर रहे हैं। हैंगओवर होने पर कमरे में टहलें। बीच में 2 से 3 मिनट रेस्ट लें और फिर से टहलें। या इसके अलावा सुबह सुबह किसी पार्क में भी टहलने जा सकते हैं। और अगर हालत कुछ बेहतर लगने लगे तो जॉगिंग करना एक अच्छा ऑप्शन है। 

हेल्दी ब्रेकफास्ट

हैंगओवर होने पर सिर्फ और सिर्फ लाइट और हेल्दी ब्रेकफास्ट ही करें। कुछ भी हैवी खाने की कोशिश ना करें। ब्रेड, अंडा, लाइट केक, ऐसी चीजों का ब्रेकफास्ट करें। 

केला खाएं

अगर पार्टी में अधिक खाने से पेट लूज हो गया है तो ऐसे में केला खाना सही है। इसके अलावा केले में मौजूद पोटैशियम तत्व हैंगओवर को कम करने में भी मदद करता है। 

शहद और नींबू

अगर हैंगओवर बर्दाश्त ना होने पाए तो सुबह उठते ही गुनगुने पानी में थोड़ा शहद और नींबू डालकर पी जाएं। 15 से 20 मिनट का इन्तजार करें। अगर फिर भी ठीक ना लगे तो इस प्रक्रिया को फिर से दोहराएं। 

Web Title: party hangover natural home remedy

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे