हर किसी के लिए पपीता नहीं है फायदेमंद, इन 5 हालातों में करें इस फल से परहेज नहीं तो बढ़ सकती है आपकी परेशानी, जानें इसके फायदे-नुकसान

By आजाद खान | Published: February 26, 2023 06:09 PM2023-02-26T18:09:16+5:302023-02-26T18:18:13+5:30

जानकारों की माने तो आमतौर पर पपीता सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे शरीर को फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, नियासिन, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व मिलते है। लेकिन जहां एक तरफ इसके फायदे है तो वहीं दूसरी ओर इसके नुकसान भी है।

Papaya is not beneficial for everyone avoid this fruit in these 5 situations know its advantages disadvantages | हर किसी के लिए पपीता नहीं है फायदेमंद, इन 5 हालातों में करें इस फल से परहेज नहीं तो बढ़ सकती है आपकी परेशानी, जानें इसके फायदे-नुकसान

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Papaya_-_two_half_fruits_of_different_size.jpg)

Highlightsपपीता सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे आपकी कई समस्या दूर हो सकती है। लेकिन जहां इसके फायदे है तो वहीं इसके नुकसान भी है।

Papaya Harmful Effects: आमतौर पर पपीता सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, नियासिन, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाई जाती है। यही नहीं पपीते के खाने के कई फायदे है जैसे इससे आपका पेट साफ रहता है और इससे दिल भी मजबूत रहता है। 

लेकिन क्या आप जानते है कि पपीता हर किसी के लिए सही नहीं होता है। एक तरफ यह जहां लोगों को लाभ पहुंचाता है तो वहीं यह दूसरी ओर और लोगों को यह नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में आइए जानते है कि पपीते को कौन-कौन और कब नहीं खा सकता है। 

पपीता के साइड इफेक्ट्स (नुकसान)

1. न खाएं दवा के साथ

एनडीटीवी फूड ने अमेरिकी नेशनल लाइब्रेरी के हवाले से बताया है कि पपीता में ऐसे गुण पाए जाते है जो कुछ दवाईयों के साथ मिलकर आपका खून पतला कर देता है। ऐसे में इस कारण आपके शरीर में ब्लीडिंग भी हो सकती है जिससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है। यही कारण है कि जानकार इससे दूर रहने की सलाह देते है।

2. प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं को इससे बचना चाहिए

जानकारों की माने तो प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं को इससे दूर रहना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कच्चे पपीता में भारी मात्रा में लेटेक्स मौजूद होता है जो गर्भाशय की दीवाल में संकुचन को बढ़ा सकता है। यही नहीं इसमें मौजूद पेपेन महिलाओं के शरीर के कोशिका झिल्लियों को नुकसान पहुंचाता है, यह वहीं कोशिका झिल्लियां है जो भ्रूण में पल रहे बच्चे के विकास के जरूरी माना जाता है। 

3. डाइजेशन की हो सकती है समस्या

जो लोग पपीपा ज्यादा खाते है उन में पाचन की समस्या पैदा हो सकती है। यही नहीं इसमें मौजूद लेटेक्स आपके पेट में दर्द को भी पैदा कर सकता है। इसके अलावा इसके सेवन से आपको डायरिया भी हो सकता है। 

4. लो शुगर करें इससे बचाव

आमतौर पर पपीते का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन इसमें मौजूद गुण के कारण ये आपके ब्लड शुगर को बहुत ही नीचे ला देता है जिससे ऐसे मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है। यही कारण है कि डायबिटीज के मरीजों को यह सलाह दी जाती है कि वे बिना डॉक्टर से संपर्क किए हुए इसका सेवन न करें। 

5. एलर्जी की हो सकती है परेशानी

जो लोग पपीते का ज्यादा सेवन कर लेते है, उनमें एलर्जी की समस्या देखी गई है। इसके साथ सूजन, चक्कर, सिरदर्द और स्किन पर रेशेज की भी परेशानी देखी गई है। ऐसे में जिन लोगों को ऐसी समस्या होती है, वे इसके सेवन से दूरी बना लें। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: Papaya is not beneficial for everyone avoid this fruit in these 5 situations know its advantages disadvantages

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे