भारत में Covishield और Covaxin को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी, जानिये दोनों टीकों की 10 खास बातें

By उस्मान | Updated: January 4, 2021 10:39 IST2021-01-04T10:26:13+5:302021-01-04T10:39:53+5:30

COVID-19 vaccination drive in India: अब भारत में जल्द ही कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है

Oxford Institute's Covishield and Bharat Biotech's Covaxin received emergency approval by drug regulator DCGI, all you need to know about the Covidshield and Covaxin in Hindi | भारत में Covishield और Covaxin को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी, जानिये दोनों टीकों की 10 खास बातें

कोरोना वायरस वैक्सीन

Highlightsइन दोनों में से पहले कोविशील्ड को शुरू किया जा सकता हैवर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इसका स्वागत कियालोगों को फ्री मिल सकती है वैक्सीन

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ दो कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन (Covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) को एक्सपर्ट कमिटी की सिफारिश के बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। अब देश में जल्द ही कोरोना के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो सकता है।   

भारत में कोरोना वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसका स्वागत किया है। WHO के साउथ ईस्ट एशिया रीजन की रीजनल डायरेक्टर डॉ। पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा- विश्व स्वास्थ्य संगठन कोविड-19 वैक्सीन्स के इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी देने के भारत के निर्णय का स्वागत करता है।

कोवाक्सिन की खास बातें

- कोवाक्सिन भारत की पहले देसी कोरोना वैक्सीन है जिसे भारतीय जैव चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से भारत बायोटेक द्वारा विकसित किया गया है।

- कोवाक्सिन को कोरोना वायरस के कणों का उपयोग करके बनाया गया है जो मारे गए थे। यह उन्हें संक्रमित या दोहराने में असमर्थ था। इन कणों की विशेष खुराक इंजेक्ट करने से शरीर में घातक वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने में मदद करके प्रतिरक्षा बनाने में मदद मिलती है।

- ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया का कहना है कि कोवाक्सिन सुरक्षित और एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया प्रदान करता है। इसे मानव नैदानिक परीक्षणों को पूरा करना बाकी है और कोई भी प्रभावकारिता दर अभी तक नहीं आई है।

- कोवाक्सिन वैक्सीन की कीमत 100 रुपये होने की संभावना है। लोगों को इसके लिए भुगतान करना होगा या नहीं, यह देखना बाकी है। क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि फ्रंट लाइन के श्रमिकों को मुफ्त में टीके उपलब्ध कराए जाएंगे।

- कोविशील्ड और कोवाक्सिन दोनों टीकों को 2 डिग्री और 8 डिग्री सेल्सियस के बीच संग्रहीत किया जाना है, जो सभी राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम कोल्ड चेन आवश्यकताओं के साथ संगत है।

कोविशील्ड वैक्सीन की खास बातें

- पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी है जिसने कोविशील्ड के उत्पादन के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ करार किया है।

- भारत बायोटेक ने कहा कि इसका क्लिनिकल परीक्षण काफी बड़ा है जिसमें 25,800 प्रतिभागियों को शामिल किया जाना है जिनमें से 22,000 का पंजीकरण किया जा चुका है। इनमें अन्य बीमारियों वाले रोगी भी शामिल हैं। अभी तक इनमें सुरक्षित परिणाम दिखाई दिये हैं लेकिन अभी इसका दुष्प्रभाव नजर नहीं आया है।

- भारत में 'कोविशील्ड' वैक्सीन ने 70.4% की औसत प्रभावकारिता को दिखाया, जिसमें कोई अस्पताल या गंभीर बीमारी नहीं है। सीरम संस्थान ने पिछले महीने भारत में ब्रिटिश दवा निर्माता के टीके के एक संस्करण के लिए आपातकालीन उपयोग लाइसेंस मांगा था। 

- वैक्सीन 'वायरस-वेक्टर्ड' है, जिसका अर्थ है कि यह वायरस का एक संस्करण है जो आम तौर पर चिंपांज़ी को संक्रमित करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने के लिए 'स्पाइक प्रोटीन' संशोधित करता है। इससे मानव कोशिकाओं में एंटीबॉडीज के उत्पादन को प्रोत्साहित करने में मदद मिलनी चाहिए।

- इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने इंडिया टुडे को बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत सरकारी दुकानों से खरीदने पर प्रति व्यक्ति 6 डॉलर (440 रुपये) होगी।

हालांकि, अगर कोई निजी बाजार से खरीदना चाहता है, तो उन्हें लगभग 700-800 रुपये का भुगतान करना होगा। भारत सरकार प्रति डोज़ 3 अमरीकी डालर के हिसाब से है, इसलिए प्रति व्यक्ति 6 डॉलर यानी 440 रपये देगा। लेकिन निजी बाज़ार के लिए इसकी कीमत लगभग 700-800 रुपये होगी। 

Web Title: Oxford Institute's Covishield and Bharat Biotech's Covaxin received emergency approval by drug regulator DCGI, all you need to know about the Covidshield and Covaxin in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे