बिना कहीं आए-गए पहले 'ओमीक्रोन' की चपेट में आया डॉक्टर, ठीक होने के बाद दोबारा कोरोना से संक्रमित हुआ

By उस्मान | Updated: December 8, 2021 09:57 IST2021-12-08T09:55:26+5:302021-12-08T09:57:23+5:30

देश में पहली बार मिलने वाले ओमीक्रोन के मामलों में यह डॉक्टर एक है

Omicron-infected doctor from Bengaluru tests Covid positive again | बिना कहीं आए-गए पहले 'ओमीक्रोन' की चपेट में आया डॉक्टर, ठीक होने के बाद दोबारा कोरोना से संक्रमित हुआ

ओमीक्रोन वायरस

Highlightsदेश में पहली बार मिलने वाले ओमीक्रोन के मामलों में यह डॉक्टर एक है ठीक होने के बाद फिर संक्रमित हुआ संक्रमण के दौरान लक्षण नहीं थे गंभीर

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को कथित तौर पर शिकस्त दे चुका शहर का एक डॉक्टर फिर से कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है। यह डॉक्टर भारत में ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित मिले पहले दो लोगों में से एक है। 

बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका के एक अधिकारी ने कहा, 'यह सच है कि ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मिला डॉक्टर फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है।' 

लक्षण नहीं है गंभीर
अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि संबंधित डॉक्टर को पृथक-वास में रखा गया है और उसे हल्के लक्षण हैं। पहली बार ओमीक्रोन की चपेट में आने के बाद भी उसे कोई गंभीर लक्षण नहीं थे।  

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर को तेज बुखार नहीं था, और केवल हल्के शरीर में दर्द, ठंड लगना और हल्का बुखार था। 

उसने बताया कि 'चिंता की कोई बात नहीं है' क्योंकि अन्य प्रकारों के संक्रमण के अधिकांश मामलों के विपरीत, उसके पास कोई प्रमुख श्वसन लक्षण नहीं थे। उसने बताया कि उसे सर्दी या खांसी भी नहीं थी और ऑक्सीजन की मात्रा सामान्य रही।

उसने बताया कि उसने लक्षण दिखाने के बाद खुद को एक कमरे में अलग कर लिया और अपने परिवार के किसी भी सदस्य के संपर्क में नहीं आया। अगली सुबह उनका परीक्षण किया गया, और आरएटी और आरटी-पीसीआर दोनों  के परिणाम पॉजिटिव थे. उसने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों खुराक ली थी।

एक हफ्ते पहले हुआ था ओमीक्रोन से संक्रमित 
कुछ दिनों पहले कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बताया था कि यह व्यक्ति सरकारी अस्पताल में कार्यरत 46 वर्षीय डॉक्टर है, जिसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अत्यधिक थकान, कमजोरी और बुखार की शिकायत के कारण 22 नवंबर को उसका परीक्षण किया गया था। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक उसकी साइकिल की थ्रेशोल्ड वैल्यू कम थी और उसका सैंपल लैब भेजा गया था। उसके तीन प्राथमिक और उनके दो माध्यमिक संपर्कों ने सकारात्मक परीक्षण किया है। यह डॉक्टर उन दो लोगों में एक है, जो पहली बार ओमीक्रोन की चपेट में आए थे।

Web Title: Omicron-infected doctor from Bengaluru tests Covid positive again

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे