मोटे कर्मचारी कंपनियों के उत्पादकता को कर सकते है प्रभावित...बढ़ा सकते हैं कंपनी का खर्च, रिसर्च में हुए चौंकाने वाले खुलासे

By आजाद खान | Published: June 20, 2023 01:48 PM2023-06-20T13:48:40+5:302023-06-20T13:58:52+5:30

इस रिसर्च पर बोलते हुए एंड कंपनी की सह-लेखक श्रद्धा शिंदे ने भी कहा कि "कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कार्य पर मोटापे के पर्याप्त बोझ को देखते हुए, नियोक्ताओं को इस अध्ययन द्वारा दिखाए गए संकेतों पर ध्यान देना चाहिए, जो इन व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं।"

Obese employees can affect productivity of companies There may be more expense to firm research | मोटे कर्मचारी कंपनियों के उत्पादकता को कर सकते है प्रभावित...बढ़ा सकते हैं कंपनी का खर्च, रिसर्च में हुए चौंकाने वाले खुलासे

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Obese_Man_in_Motorized_Cart_at_Lowe%27s.jpg)

Highlightsमोटे लोगों को लेकर एक चौंकाने वाला रिसर्च सामने आया है। रिसर्च में कहा गया है कि मोटे कर्मचारी कंपनियों के उत्पादकता को प्रभावित कर सकते है। यही नहीं वे कंपनी के खर्च को भी बढ़ा सकते है।

वाशिंगटन डीसी:  मोटापे को लेकर एक नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिसर्च के अनुसार, मोटापे से पीड़ित लोग काम पर कम उत्पादक हो सकते हैं जिस कारण कंपनियों के खर्च बढ़ भी सकते हैं। यही नहीं मुटापे से ग्रस्त लोगों में कई और तरह की बीमारियों के भी होने की आशंका और भी बढ़ जाती है। 

स्टडी में यह भी साफ हुआ है कि मोटापा अमेरिका में काफी लोगों को है और यूएस के लिए यह एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दा भी है। 

रिसर्च में क्या खुलासा हुआ है

बता दें कि शिकागो में एंडोक्राइन सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में एक इंडस्ट्री स्पोर्ट ताजा रिसर्च के अनुसार, जो लोग मोटे वे कंपनी के लिए कम उत्पादक साबित हो सकते है और इससे कंपियों का खर्च भी बढ़ सकता है। रिसर्च में यह पाया गया है कि संयुक्त राज्य में लगभग 42 फीसदी लोग मोटापे से परेशान है। 

यही नहीं खुलासा यह भी हुआ है कि इस तरह के मोटे कर्मचारियों को टाइप 2 डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, सोने की परेशानी, दिल की बीमारी और कैंसर होने का ज्यादा खतरा होता है। ऐसे में ये सभी बीमारियां कर्मचारियों में कम कार्य कार्य उत्पादकता में योगदान करती है।

नियोक्ताओं के लिए दिए गए सलाह

इस रिसर्च पर बोलते हुए इली लिली एंड कंपनी के एमडी, क्लीयर जे. ली ने कहा है कि "मोटापा वाले कर्मचारियों की तुलना में सामान्य वजन वाले कर्मचारियों की अनुपस्थिति, कार्य में क्षमता का कमी, और कार्य उत्पादकता में ऊँचा नुकसान हो सकता है, यह आधार पर कार्यों के मुआवजे को देखते हुए नियोक्ताओं को ध्यान देना चाहिए।"

एंड कंपनी की सह-लेखक श्रद्धा शिंदे एमबीए ने भी कहा कि "कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कार्य पर मोटापे के पर्याप्त बोझ को देखते हुए, नियोक्ताओं को इस अध्ययन द्वारा दिखाए गए संकेतों पर ध्यान देना चाहिए, जो इन व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं।"
 

Web Title: Obese employees can affect productivity of companies There may be more expense to firm research

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे