Unique Paytm Health ID: अब आप पेटीएम के जरिए जुड़िए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से, बनाएं अपना हेल्थ आईडी, जानें अन्य सुविधाएं

By आजाद खान | Published: February 20, 2022 04:03 PM2022-02-20T16:03:10+5:302022-02-20T16:20:13+5:30

Unique Paytm Health ID: कंपनी ने कहा है कि वह आने वाले 6 महीने में करीब 1 करोड़ लोगों का हेल्थ आईडी क्रिएट करवाएगी।

Now join Ayushman Bharat Digital Mission through Unique Paytm Health ID create your health ID know other facilities | Unique Paytm Health ID: अब आप पेटीएम के जरिए जुड़िए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से, बनाएं अपना हेल्थ आईडी, जानें अन्य सुविधाएं

Unique Paytm Health ID: अब आप पेटीएम के जरिए जुड़िए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से, बनाएं अपना हेल्थ आईडी, जानें अन्य सुविधाएं

Highlightsपेटीएम यूजर को कंपनी ने एक खुश खबरी दी है।इसके तरत आम लोग एक यूनीक हेल्थ ID को बना सकेंगे। यूनीक हेल्थ ID के जरिए आम लोग हेल्थ से जुड़ी हर सुविधा को पेटीएम के प्लेफार्म पर ले सकेंगे।

Unique Paytm Health ID: जी हां, पेटीएम यूजर (Paytm Users) के लिए कंपनी ने एक नया सुविधा दिया है। इस सुविधा को इस्तेमाल करने पर आप अपने स्वास्थ्य (Health) से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को एक यूनीक हेल्थ ID (Unique Health ID) से जोड़ सकते हैं और अपने हेल्थ से जुड़े कागजात को एक जगह सुरक्षित रख सकते हैं। यही नहीं इस यूनीक हेल्थ ID के जरिए आप अपने हेल्थ से जुड़े कई कामों को ऑनलाइन और डिजिटली करा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए हेल्थ अथॉरिटी से करार भी किया है। 

क्या है यह यूनीक हेल्थ ID? (Unique Paytm Health ID)

आपको बता दें कि पेटीएम ने कुछ दिन पहले ही यह एलान किया था कि वह जल्द ही एक यूनीक हेल्थ ID को लांच करेगा जिसका फायदा आम लोगों को भी होगा। कंपनी ने यह भी कहा था कि वह इसके लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी हेल्थ आईडी (National Health Authority's Health ID) के साथ इंटीग्रेट भी करेगा। 

आम लोगों को पेटीएम देगा लेकर हेल्थ लॉकर की सुविधा

पेटीएम ने जानकारी देते हुए कहा है कि वह नेशनल हेल्थ अथॉरिटी हेल्थ आईडी को अपने प्लेटफार्म से जोड़ चुका है जिसका इस्तेमाल कर आम लोग भी पेटीएम पर अपना यूनिक हेल्थ आईडी को बना सकेंगे और इसका फायदा भी ले सकेंगे। कंपनी ने यह भी दावा किया कि इस आईडी से पेटीएम अपने यूजर को टेली कंसल्टेंट की बुकिंग और हेल्थ लॉकर जैसे सुविधा भी प्रदान करेगा जिससे वे अपने हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियां एक जगह सुरक्षित रख पाएंगे। 

पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड से भी आप हेल्थ आईडी को कर सकते हैं लिंक

पेटीएम ने यह भी कहा है कि यूजर उसके प्लेफार्म को इस्तेमाल कर अपनी हेल्थ आईडी को अपनी पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड (PHR) से लिंक कर सकते हैं। इस सुविधा में आप अपने मेडिकल रिपोर्ट्स और हिस्ट्री को भी एक जगह सेफ और एक्सेस भी कर सकते हैं। यहीं नहीं इसके जरिेए आप फॉर्मेसी से दवा भी खरीद सकेंगे, लैब टेस्ट भी बुक कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर सारी मेडिकल रिपोर्ट को एक साथ एक्सेस कर पाएंगे। 

1 करोड़ लोगों की हेल्थ आईडी क्रिएट करवाए पेटीएम

कंपनी ने यह भी कहा है कि वह आने वाले 6 महीने के अंदर करीब 1 करोड़ लोगों से इस हेल्थ आईडी को क्रिएट करवाएगी। पेटीएम यह सुविधा एंड्रॉएड और आईओएस दोनों ही यूजर को प्रदान करेगी। कंपनी इस सुविधा को लेकर काफी खुश है और इसके सफल होने की बात कह रही है। 

Web Title: Now join Ayushman Bharat Digital Mission through Unique Paytm Health ID create your health ID know other facilities

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे