New COVID-19 outbreak: चीन में कोरोना के नए प्रकोप से मचा हड़कंप, सैकड़ों उड़ाने रद्द, स्कूल बंद, लॉकडाउन जैसे हालात
By उस्मान | Updated: October 22, 2021 09:33 IST2021-10-22T09:03:20+5:302021-10-22T09:33:58+5:30
जब पूरी दुनिया कोरोना के मामले कम होने पर लॉकडाउन खोलने में लगी है, ऐसे में चीन में नए मामले मिलने के बाद फिर से दहशत का माहौल बना गया है

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में कम होने ही लगा था कि चीन में कोरोना के नए प्रकोप ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है। इसके चलते चीन में अधिकारियों ने सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दीं और स्कूलों को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि पर्यटकों के एक समूह में नए कोरोना वायरस के मामले मिले हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग और अन्य शहरों की सीमाओं को बंद कर दिया गया है और लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं। अधिकारियों ने ज्यादातर उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में नियंत्रण को बढ़ा दिया है।
लॉकडाउन जैसे हालात
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार नौ स्थानीय लोगों में वायरस मिला है। जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रशासन ने इन क्षेत्रों में जांच शुरू करने के साथ इनको पूरी तरह सील कर दिया है। साथ ही इस क्षेत्र के 36 हजार लोगों को कोरोना जांच का आदेश दिया गया है। वहीं पूरे इलाके को डिसइंफेक्ट कर दिया गया है।
Flights cancelled, schools closed as China fights new Covid outbreak https://t.co/f9J61c4Azy
— TOI World News (@TOIWorld) October 21, 2021
बुजुर्ग दंपति में मिला नया मामला
बताया जा रहा है कि कोरोना का नया प्रकोप एक बुजुर्ग दंपति में देखा गया है, जो किसी पर्यटकों के समूह में थे। उन्होंने उड़ान भरने से पहले शीआन, गांसु प्रांत, मंगोलिया और शंघाई शहरों की यात्रा की। राजधानी बीजिंग सहित कम से कम पांच प्रांतों और क्षेत्रों में गए और वहां दर्जनों मामले पाए गए।
बड़े पैमाने पर परीक्षण शुरू
इधर स्थानीय अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर परीक्षण शुरू कर दिया है और प्रभावित क्षेत्रों में दर्शनीय स्थलों और पर्यटन स्थलों, स्कूलों और मनोरंजन स्थलों को बंद कर दिया है. खतरे को देखते हुए कई जगह लॉकडाउन भी लगाए हैं।
सैकड़ों उड़ाने रद्द
एविएशन ट्रैकर वैरीफ्लाइट के आंकड़ों के मुताबिक, प्रभावित क्षेत्रों के हवाई अड्डों ने सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी हैं। शीआन और लान्झू में दो मुख्य हवाई अड्डों के लिए लगभग 60 प्रतिशत उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
एक नोटिस में, इनर मंगोलिया में एरेनहोट ने कहा कि शहर के अंदर और बाहर यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और निवासियों को अपने आवास परिसर को नहीं छोड़ना चाहिए।
लान्झू सहित उत्तर पश्चिमी चीन के कुछ क्षेत्रों में निवासियों से कहा गया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक घर से न निकलें. जिन लोगों को बाहर निकलने की आवश्यकता है, उन्हें कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा।