महाराष्ट्र में कोविड-19 के 65 नए मामले, 1 जनवरी से अब तक कुल मामले 814 हुए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 1, 2025 23:22 IST2025-06-01T23:22:47+5:302025-06-01T23:22:52+5:30

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 65 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में इस साल एक जनवरी से अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 814 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Maharashtra Reports 65 New COVID-19 Cases, total number of cases since January 1 reaches 814 | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 65 नए मामले, 1 जनवरी से अब तक कुल मामले 814 हुए

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 65 नए मामले, 1 जनवरी से अब तक कुल मामले 814 हुए

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 65 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में इस साल एक जनवरी से अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 814 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इन 65 मामलों में से 31 पुणे से, 22 मुंबई से, नौ ठाणे से, दो कोल्हापुर से और एक नागपुर से है। राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या वर्तमान में 506 हैं, जबकि 300 लोग ठीक हो चुके हैं।

र्ष की शुरुआत से अब तक आठ लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हो चुकी है, जिनमें से सात को अन्य बीमारियां भी थीं। मुंबई में एक जनवरी से अब तक कुल 463 मामले सामने आए हैं, जिनमें से जनवरी और फरवरी में एक-एक, अप्रैल में चार और मई में 457 मामले सामने आए हैं। मार्च में महानगर में कोई मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में 2025 में 11,501 मामलों की जांच की गई, जिनमें से 814 संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी मामले हल्के प्रकृति के हैं और मरीजों को नियमित उपचार दिया जा रहा है।

Web Title: Maharashtra Reports 65 New COVID-19 Cases, total number of cases since January 1 reaches 814

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे