महाराष्ट्र में कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 2,281

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 20, 2025 19:50 IST2025-06-20T19:49:10+5:302025-06-20T19:50:49+5:30

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही एक जनवरी से अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,281 हो गई।

Maharashtra 53 New Coronavirus Cases Reported total number of cases 2,281 | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 2,281

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 2,281

Highlightsमहाराष्ट्र में कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 2,281

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही एक जनवरी से अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,281 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार से कोविड के कारण किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए आए मामलों में 19 पुणे में,11 मुंबई में, आठ नागपुर में, छह छत्रपति संभाजीनगर में, चार ठाणे में, दो कोल्हापुर में तथा नासिक, सतारा, चंद्रपुर और गढ़चिरौली में एक-एक मामला दर्ज किया गया है। विभाग के मुताबिक, मुंबई में इस साल की शुरुआत से अब तक 923 मामले सामने आए हैं, जिनमें मई में 435 और जून में अब तक 482 मामले शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी से अब तक 24,635 नमूनों की जांच की गई है। उसने बताया कि अब तक कुल 32 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से 31 को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।

Web Title: Maharashtra 53 New Coronavirus Cases Reported total number of cases 2,281

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे