लाइव न्यूज़ :

Kiss Day 2019 : जरा संभलकर! 10 सेकंड का किस आपको दे सकता है ये जानलेवा बीमारियां

By उस्मान | Updated: February 12, 2019 13:59 IST

जर्नल माइक्रोबायोम में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, दस सेकंड किसिंग करने से 8 करोड़ बैक्टीरिया ट्रांसफर होते हैं।

Open in App

मोहब्बत करने वालों का 8 दिवसीय उत्सव वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) जारी है। वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) का सबसे खास दिन 'किस डे' (Kiss Day) भी आ गया है। प्रेमी जोड़ों को इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। आखिर हो भी क्यों नहीं इस दिन जो पार्टनर को किस करने का मौका जो मिलता है। बेशक एक किस लाखों मर्ज की दवा है लेकिन यही एक किस आपको कई जानलेवा बीमारियों के खतरे में डाल सकता है। 

जर्नल माइक्रोबायोम में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, दस सेकंड किसिंग करने से 8 करोड़ बैक्टीरिया ट्रांसफर होते हैं। कई मेडिकल एक्सपर्ट और रिसर्च यह मानती हैं कि किसिंग से कैलोरी बर्न करने, तनाव, अवसाद, चिंता कम करने, इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने, ब्लड प्रेशर कम करने आदि समस्याओं से राहत मिलती है लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि किसिंग से आपको जानलेवा किसिंग डिजीज, मेनिनजाइटिस, फ्लू, रूबेला जैसे रोग भी हो सकते हैं। चलिए जानते हैं कि एक किस आपको कैसे और कब खतरे में डाल सकता है- 

1) मोनोन्यूक्लिओसिस या किसिंग डिजीजइस संक्रामक बीमारी को मेडिकल भाषा में 'द किसिंग डिसीज' का नाम दिया गया है। यह लार जैसे शारीरिक तरल पदार्थ से फैलता है। दुर्भाग्यवश बीमारी को रोकने के लिए वर्तमान में कोई टीका नहीं है। इसलिए किसिंग के अलावा, किसी दूसरे व्यक्ति के साथ एक ही प्लेट से खाने-पीने से भी परहेज करें। 

2) मेनिनजाइटिस (Meningitis) मेनिनजाइटिस एक जानलेवा बीमारी है। यह दिमाग और रीढ़ की हड्डी की झिल्ली की सूजन है। इस भयानक बीमारी का बैक्टीरिया सीधे संपर्क के माध्यम से फैल सकता है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के साथ फ्रेंच किस करने से बचना चाहिए।

3) कंडमाला रोग (Mumps) यह रोग लार ग्रंथियों की सूजन है। ये खतरनाक वायरस काफी तेजी से फैलता है भले ही आप एक ही प्लेट में नहीं खाते हों। अब आप सोच सकते हैं कि अगर आप इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को किस करेंगे तो क्या होगा?

4) कोल्ड (COld) अमेरिकन जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति की लार के जरिये कॉमन कोल्ड फैल सकता है। पीड़ित व्यक्ति से पेसकी राइनोवायरस प्रसार का कारण बनता है। अगर आप कोल्ड से पीड़ित हैं, तो आपको पार्टनर को किस करने से बचना चाहिए।  

5) रूबेला (Rubella) किसिंग से फैलने वाली इस बीमारी को रूबेला या जर्मन खसरा कहते हैं। संक्रमित व्यक्ति की लार, श्लेष्मा झिल्ली, नाक और गले के जरिये रूबेला वायरस किसी में भी प्रसार हो सकता है। इसलिए इस बीमारी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को किस करने से बचना ही सबसे बेहतर उपाय है। 

6) इंफ्लुएंजा (Influenza) इन्फ्लूएंजा या फ्लू एक जानलेवा रोग है। यहां तक कि एंटीबायोटिक्स भी इस खतरनाक रोग को नहीं रोक सकते हैं। इसके लक्षणों पर लगातार खांसी, छींक, घरघराहट आदि शामिल हैं। यह मुख्य रूप से शारीरिक तरल पदार्थ के माध्यम से फैलता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि आप फ्लू होने पर अपने साथी से दूर रहें। 

टॅग्स :किस डेवैलेंटाइन डेहेल्थ टिप्सरिलेशनशिप टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत