यह है कैंसर का वो इलाज और उसका खर्च जिसके लिए दो वैज्ञानिकों को मिला नोबेल पुरस्कार
By उस्मान | Updated: October 5, 2018 11:53 IST2018-10-04T11:49:10+5:302018-10-05T11:53:58+5:30
चेकपॉइंट इनहिबिटर से एडवांस मेलेनोमा (स्किन कैंसर), होडकिन लिम्फोमा और फेफड़ों, गुर्दे, मूत्राशय और सिर और गर्दन के कैंसर का इलाज किया जा सकता है। कई अन्य प्रकार के कैंसर में दवाओं का परीक्षण किया जा रहा है।

कैंसर का 'असरदार' इलाज खोजने पर दो वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार, पाएं इलाज और खर्च से जुड़ी हर जानकारी (फोटो- न्यूयॉर्क टाइम्स)
अमरीका के प्रोफेसर जेम्स पी एलिसन और जापान के प्रोफेसर तासुकू होन्जो को चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला है। इन दोनों ने मानव शरीर के इम्यून सिस्टम का इस्तेमाल कर कैंसर को निष्प्रभावी बनाने के लिए एक नया इलाज निकाला है। पुरस्कार देने वाले स्वीडिश अकेडमी और विशेषज्ञों का कहना है कि ये 'काफी प्रभावी' साबित हुआ है। चलिए जानते हैं कि इन दोनों प्रोफेसर ने कैंसर का ऐसा क्या इलाज खोजा है जिस वजह से इन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
'चेक प्वाइंट थेरेपी' से होगा कैंसर का इलाज
अब तक कैंसर का इलाज सर्जरी, रेडिएशन और कीमोथेरपी तक सीमित था। अब इसे इलाज का चौथा चरण माना जा रहा है। उनके इस इलाज को 'चेक प्वाइंट थेरेपी' कहा जा रहा है। इसे इम्युनोथेरेपी भी कहा जाता है। इनका रीसर्च जानलेवा बीमारी कैंसर के इलाज में मील का पत्थर साबित हो सकता है। इनके अनुसार मानव शरीर का इम्यून सिस्टम ही कैंसर से लड़ सकता है। इससे कैंसर के इलाज के लिए नए दरवाजे खुल गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि 'इम्यून चेक प्वाइंट थेरेपी' से कैंसर के उपचार में बड़ा बदलाव हुआ है और ये काफी प्रभावी' है।
'चेक प्वाइंट थेरेपी' कैसे काम करती है?
हमारा इम्यून सिस्टम हमें कई बीमरियों से बचाता है लेकिन अंदर ये अपने ही ऊतकों (टिश्यू) के हमले से बचने के लिए एक सेफ़गार्ड भी बनाता है। इन दोनों डॉक्टर ने अलग-अलग काम करते हुए यह सिद्ध किया था कि कैसे शरीर में मौजूद कुछ प्रोटीन इम्यून सिस्टम के टी-सेल पर 'ब्रेक' का काम करते हैं और उन्हें कैंसर सेल्स से लड़ने से रोकते हैं। ऐसे प्रोटीन को निष्क्रिय करके उन सेल्स की कैंसर से लड़ने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इस तरह हमारा शरीर खुद ही कैंसर की दवा बन सकता है। जिस बीमारी का पहले इलाज होना नामुमकिन था उसके लिए नई दवाईयां लाई गई, जो मरीजों को इस बीमारी से लड़ने के लिए एक नई उम्मीद देगा। इम्यून थेरेपी चेक प्वाइंट का उपयोग एनएचएस द्वारा किया गया है। जिसका इस्तेमाल गंभीर मेलानोमा (त्वचा कैंसर) के इलाज के लिए किया जा रहा है। इससे पूरी तरह से ट्यूमर से छुटकारा मिल रहा है चाहे वो शरीर में पूरी तरह ही क्यों न फैल गया हो। एडवांस लंग्स कैंसर में भी कई डॉक्टर इस ट्रीटमेंट का उपयोग कर रहे हैं।
इम्यूनोथेरेपी से किस प्रकार के कैंसर का इलाज किया जाता है?
चेकपॉइंट इनहिबिटर से एडवांस मेलेनोमा (स्किन कैंसर), होडकिन लिम्फोमा और फेफड़ों, गुर्दे, मूत्राशय और सिर और गर्दन के कैंसर का इलाज किया जा सकता है। कई अन्य प्रकार के कैंसर में दवाओं का परीक्षण किया जा रहा है। अब तक, सेल थेरेपी का प्रयोग ज्यादातर ल्यूकेमिया और लिम्फोमा जैसे ब्लड क्त कैंसर के लिए किया जाता है।
कैंसर के इस नए इलाज का खर्च
इस इलाज के दौरान मरीज को कई दवाएं दी जाती हैं। इन दवाओं के ग्रुप को चेकपॉइंट इनहिबिटर नाम दिया गया है। इनके नाम हैं- ipilimumab (Yervoy), nivolumab (Opdivo) and pembrolizumab (Keytruda)। चेकपॉइंट इनहिबिटर के लिए आपको प्रति वर्ष 100000 से 150,000 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं। अगर इसे भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट किया जाए तो यह रकम 73,81,050 से 1,10,64,750 के बीच है।

