कैंसर मरीजों की उम्र बढ़ाने में मददगार हो सकता है विटामिन डी, जानिए कैसे

By भाषा | Published: June 7, 2019 05:09 PM2019-06-07T17:09:35+5:302019-06-07T17:09:35+5:30

Intake of vitamin D can treat cancer disease says a recent research study | कैंसर मरीजों की उम्र बढ़ाने में मददगार हो सकता है विटामिन डी, जानिए कैसे

कैंसर मरीजों की उम्र बढ़ाने में मददगार हो सकता है विटामिन डी, जानिए कैसे

एक अध्ययन में पाया गया है कि कैंसर के मरीज यदि कम से कम तीन साल तक विटामिन डी का सेवन करें तो उनकी उम्र में कुछ साल का इजाफा हो सकता है। अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि विटामिन डी से सिर्फ हड्डियां ही मजबूत नहीं होतीं, बल्कि कई अन्य अहम फायदे भी होते हैं।

मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के तारिक हेयकल ने कहा, ‘‘कैंसर से पीड़ित लोगों में मौत का जोखिम कम करने में विटामिन डी का महत्वपूर्ण प्रभाव होता है, लेकिन दुर्भाग्य से इस बात के सबूत नहीं दिखे कि इससे कैंसर से बचाव भी हो सकता है।’’

शोधकर्ताओं ने कई अध्ययनों में 79,000 से ज्यादा मरीजों से जुड़े आंकड़ों का अध्ययन किया। हालांकि, तारिक ने यह भी कहा कि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विटामिन डी कैंसर मरीज की उम्र में कितने साल का इजाफा करता है और इसका नतीजा ऐसा क्यों होता है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी कई सवाल हैं और ज्यादा शोध करने की जरूरत है।’’ भाषा प्रियभांशु दिलीप दिलीप

विटामिन-डी के स्रोत (Vitamin D rich sources):

- धूप
- सैल्मन मछली
- मशरूम
- टूना मछली
- बीफ का मांस
- अंडे
- सलामी
- दूध
- संतरे का जूस
- सोयाबीन
- श्रिम्प (सी-फूड)
- वैनिला योगर्ट

Web Title: Intake of vitamin D can treat cancer disease says a recent research study

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे