लाइव न्यूज़ :

ICMR मंकीपॉक्स रोगियों के संपर्क में रहने वालों का करा सकती है सीरो-सर्वेक्षण

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 19, 2022 20:00 IST

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में मंकीपॉक्स के अब तक कुल दस मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए ICMR भारत में मंकीपॉक्स से प्रभावित लोगों के करीबी संपर्कों के बीच एक सीरो-सर्वेक्षण करने के बारे में सोच रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देICMR मंकीपॉक्स रोगियों के साथ रहने वाले लोगों में सीरो-सर्वेक्षण कर सकती हैICMR मंकीपॉक्स रोगियों के करीब रहने वाले लोगों में एंटीबॉडी की उपस्थिति की परखना चाहती हैविश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व में तेजी से पैर फैला रहा मंकीपॉक्स एक वायरल इनफेंक्शन है

दिल्ली: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) मंकीपॉक्स रोगियों के करीब में रहने वाले लोगों में एंटीबॉडी की उपस्थिति की जांच करने के लिए एक सीरो-सर्वेक्षण कर सकती है। इस मामले में ICMR के अधिकारिक सूत्र ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक हमें यह नहीं पता चला है कि स्पर्शोन्मुख मंकीपॉक्स वायरल संक्रमण से प्रभावित लोगों का अनुपात क्या है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक मंकीपॉक्स के कुल दस मामले सामने आ चुके हैं। ICMR के अधिकारी ने कहा, "हम भारत में मंकीपॉक्स से प्रभावित लोगों के करीबी संपर्कों के बीच एक सीरो-सर्वेक्षण करने के बारे में सोच रहे हैं, जिससे पता चल सके कि उनमें किस तरह की एंटीबॉडी विकसित होती है।"

सूत्रों के मुताबिक सीरो सर्वे का उद्देश्य इस बात का पता लगाना है कि कितने स्वस्थ्य व्यक्ति मंकीपॉक्स के संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण बीमारी से संक्रमित हुए लेकिन उनमें लक्षण नहीं दिखाई दिये। इस सीरो सर्वे की चर्चा अभी बहुत शुरुआती चरण में है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व में तेजी से पैर फैला रहा मंकीपॉक्स एक वायरल इनफेंक्शन है, जो जानवरों से मनुष्यों में फैलता है। इस रोग में चेचक के समान लक्षण दिखाई देते हैं। हालांकि ये उतने गंभीर नहीं होते हैं।

मंकीपॉक्स बीमारी में आमतौर पर बुखार, शरीर में खुजली, दाने और लिम्फ नोड्स में सूजन होती है। इससे अलााव भी मंकीपॉक्स में कई तरह की चिकित्सीय जटिलताएं हो सकती हैं। वैसे यह आमतौर पर दो से चार सप्ताह रहने वाली बीमारी है। लेकिन चूंकि यह विश्व के कई देशों में तेजी से फैल रहा है इस कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :ICMRMonkeypoxवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनWho-World-Health-Organization
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यरमेश ठाकुर का ब्लॉग: आधुनिक जीवनशैली से भी बढ़ रहे हैं नेत्र रोग

स्वास्थ्यतो हर साल बच सकती हैं 1.5 करोड़ जानें?, क्या आप सभी हैं तैयार, हमें करना होगा ये काम, लांसेट रिपोर्ट में अहम खुलासा

स्वास्थ्यविश्व हृदय दिवसः ताकि दुरुस्त रहे हमारे हृदय की धड़कन, मौत का आंकड़ा 23.4 प्रतिशत दर्ज

स्वास्थ्यकेरल में अलर्ट, 'मस्तिष्क भक्षी अमीबा' से 19 लोगों की मौत, जानें प्रकोप से जुड़ी 5 अहम बातें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत