ICMR ने 'saline gargle’ विधि को मंजूरी दी, लोग खुद कर सकेंगे कोरोना की जांच, 3 घंटे में मिलेगा रिजल्ट

By उस्मान | Updated: May 29, 2021 10:09 IST2021-05-29T10:09:48+5:302021-05-29T10:09:48+5:30

यह विधि आरटी-पीसीआर मेथड पर आधारित है और उससे सस्ती है

ICMR approves a new ‘saline gargle RT-PCR method’ promises to make testing simpler and cheaper, and give out results in three hours | ICMR ने 'saline gargle’ विधि को मंजूरी दी, लोग खुद कर सकेंगे कोरोना की जांच, 3 घंटे में मिलेगा रिजल्ट

कोरोना की जांच का नया तरीका

Highlightsयह विधि आरटी-पीसीआर मेथड पर आधारित है और उससे सस्ती हैसमय और पैसों की होगी बचतलोग खुद कर सकेंगे कोरोना की जांच

कोरोना वायरस की जांच को सरल और सस्ता बनाने के लिए एक वैज्ञानिकों ने एक नई विधि की खोज की है जिसे 'सलाइन गार्गल आरटी-पीसीआर मेथड' कहा जा रहा है और इससे तीन घंटे में रिजल्ट मिल सकता है. इस विधि को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से मंजूरी मिल गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के तहत नागपुर स्थित राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (नीरी) के वैज्ञानिकों ने गैर-इनवेसिव आरटी-पीसीआर मेथड विकसित करके अपने चल रहे कोविड से संबंधित अनुसंधान में एक नया मील का पत्थर हासिल किया है।

आईसीएमआर ने नीरी को नई पद्धति से देश भर में प्रयोगशालाओं को प्रशिक्षित करने के लिए अपनी टीमों को भेजने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

विधि के अनुसार, रोगी को नमकीन घोल से गरारे करने और एक साधारण संग्रह ट्यूब में थूकने की आवश्यकता होती है। संग्रह ट्यूब में यह नमूना प्रयोगशाला में ले जाया जाता है जहां इसे कमरे के तापमान पर नीरी द्वारा तैयार एक विशेष बफर समाधान में रखा जाता है। 

जब इसे गर्म किया जाता है तो एक आरएनए टेम्पलेट तैयार किया जाता है। समाधान को आगे रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) के लिए संसाधित किया जाता है।

वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री कृष्ण खैरनार ने कहा कि नमूना एकत्र करने और संसाधित करने की यह विशेष विधि महंगे बुनियादी ढांचे पर बचत करने में सक्षम बनाती है। 

उन्होंने कहा कि लोग इससे स्वयं का परीक्षण भी कर सकते हैं क्योंकि यह विधि स्व-नमूनाकरण की अनुमति देती है। इसके लिए परीक्षण केंद्रों पर कतार में लगने या भीड़ की आवश्यकता नहीं होती है, इस प्रकार बहुत समय की बचत होती है और संक्रमण का खतरा कम होता है।

Web Title: ICMR approves a new ‘saline gargle RT-PCR method’ promises to make testing simpler and cheaper, and give out results in three hours

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे