COVID vaccine: कोरोना का टीका लगवाने के लिए Aarogya Setu app पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

By उस्मान | Updated: March 6, 2021 21:04 IST2021-03-06T14:27:51+5:302021-03-06T21:04:08+5:30

रजिस्ट्रेशन के बाद ही लगेगा कोरोना वायरस का टीका

how to register for covid vaccine: step by step tips to covid-19 vaccination registration on Aarogya Setu app in Hindi | COVID vaccine: कोरोना का टीका लगवाने के लिए Aarogya Setu app पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

कोरोना वायरस

Highlightsटीके के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी कोविन ऐप पर भी हो रहा है रजिस्ट्रेशन जानिये टीके के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या हैं

कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दूसरा स्टेप जारी है और इसमें 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों और 45 वर्ष से अधिक आयु के पुरानी बीमारियों से पीड़ितों को टीका लगाया जा रहा है। टीका लगवाने के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन जरूरी है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही आपको टीका लगाया जाएगा। 

टीकाकरण पंजीकरण करने के लिए अभी तक एक मोबाइल ऐप कोविन (Cowin) का इस्तेमाल हो रहा था। लेकिन आप आप आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के जरिये भी पंजीकरण करा सकते हैं।

आरोग्य सेतु ऐप पर ऐसे करें पंजीकरण

स्टेप 1: पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास अपने स्मार्टफोन पर आरोग्य सेतु ऐप है। यह iOS और Android दोनों पर उपलब्ध है। आपको ऐप पर अपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉगइन करना होगा।

स्टेप 2: जब आप ऐप खोलते हैं, तो आपको When CoWIN नामक एक टैब दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर टैप करें। आप टीकाकरण की जानकारी, टीकाकरण (लॉगिन / रजिस्टर), टीकाकरण प्रमाणपत्र और टीकाकरण डैशबोर्ड के लिए चार विकल्प देखते हैं।

स्टेप 3: टीकाकरण विकल्प पर टैप करें।

स्टेप 4: आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करने के लिए कहा जाएगा। एक व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर पर चार लाभार्थियों को पंजीकृत कर सकता है। आगे बढ़ने के लिए एक ओटीपी आएगा और उसे दर्ज करें।

स्टेप 5: आपको आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्म का वर्ष जैसे विवरण प्रदान करने के लिए कहा जाएगा। आईडी प्रूफ के लिए वही नाम होना चाहिए जो नियुक्ति के लिए दर्ज किया गया है। आप आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आदि में से चुन सकते हैं।

स्टेप 6: यदि आपकी आयु 60 वर्ष से कम है, तो आपको पात्र होने के लिए कोमर्बिडिटी का प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा। यह आपके डॉक्टर से एक प्रमाण पत्र होगा जिसमें कहा जाएगा कि आप एक ऐसी स्थिति से पीड़ित हैं, जो आपको कोविड-19 से जटिलताओं के उच्च जोखिम में डालती है। ध्यान रखें कि 20 कॉमरेडिटी की एक सूची है जिसे सरकार ने निर्दिष्ट किया है।

स्टेप 7: फिर आपको राज्य, जिला, शहर और पिनकोड के आधार पर एक टीकाकरण केंद्र चुनने के लिए कहा जाएगा। कई तिथियां दिखाई देंगी, उनमें से चुनें और चुनें।

स्टेप 8: एक बार नियुक्ति की पुष्टि हो जाने के बाद आपको उसी के बारे में एक एसएमएस प्राप्त होगा। इसे सेव करके रखें। साझा किए गए समान आईडी प्रूफ लेना सुनिश्चित करें।

Web Title: how to register for covid vaccine: step by step tips to covid-19 vaccination registration on Aarogya Setu app in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे