लाइव न्यूज़ :

खांसी और बुखार का घरेलू उपचार : कोरोना के 'क्लासिक लक्षण' खांसी और बुखार से राहत पाने के 10 घरेलू उपाय

By उस्मान | Updated: February 26, 2021 10:22 IST

खांसी और बुखार के लिए आयुर्वेदिक उपाय : घर में मौजूद है कोरोना के लक्षणों का इलाज

Open in App
ठळक मुद्देबुखार और खांसी कोरोना के क्लासिक लक्षणलक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएंआराम पाने के लिए जरूर आजमायें घरेलू उपाय

कोरोना वायरस के मामलों में थोड़ी कमी जरूर आई है और टीके लगने भी शुरू हो गए हैं लेकिन वायरस का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना वायरस के लक्षण बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के नए रूप सामने आने के बाद लक्षण गंभीर होते जा रहे हैं। 

कोरोना वायरस के शुरू होने से लेकर अब तक लक्षणों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इनमें कुछ लक्षण ऐसे हैं जो अन्य बीमारियों से जुड़े हुए हैं। यही वजह है कि लोग लक्षणों को समझ नहीं पा रहे हैं। 

कोरोना वायरस के क्लासिक लक्षण

वैसे एक्सपर्ट्स और कई अधययन कोरोना के तीन मुख्य लक्षणों को कोरोना मानते हैं। इन्हें कोरोना के 'क्लासिक लक्षण' भी कहा जाता है। ये लक्षण हैं लगातार खांसी, बुखार और गंध या स्वाद की भावना कम होना। यानी ये लक्षण जिन्हें भी महसूस होते हैं, उन्हें कोरोना हो सकता है। हम आपको कोरोना के दो खांसी और बुखार के लक्षणों से राहत पाने के कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं। 

कोरोना वायरस के क्लासिक लक्षणों से राहत पाने के उपाय

बुखार के लिए घरेलू उपाय

सूखा धनियाआयुर्वेद में सूखा धनिया का इस्तेमाल सिर दर्द और बुखार के इलाज के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सूखा धनिया का लेप बनाकर माथे पर लगाना होगा। इससे आपको तत्काल राहत मिल सकती है। इसके लिए धनिया को पानी में भिगो दें और उसके बाद उसे पीसकर माथे पर लगा लें। 

तुलसी  का पानीतुलसी में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते है, जो शरीर का तापमान कम करने में सहायक है। इसके इस्तेमाल के लिए बर्तन में एक लीटर पानी, एक चम्मच लौंग का चूर्ण और दस से पंद्रह तुलसी के ताजे पत्ते डाल कर अच्छी तरह से उबालें। जब तक यह आधा न रह जाएं। इस पानी को ठंडा करके हर घंटे में रोगी को पिलाएं।

मेथी का पानीवायरल बुखार के रोगी के लिए मेथी का पानी भी काफी फायदेमंद होता है। मेथी में वायरल बुखार को रोकने की क्षमता होती है। इसके इस्तेमाल के लिए पानी में मेथी के दानों को भिगो कर रख दें। अगले दिन यह पानी रोगी को घंटे-घंटे बाद पिलाते रहे।

नमक और अजवाइन इसे इस्तेमाल करने के लिए एक छोटा चम्मच सफेद नमक और अजवाइन को तब तक भूनें, जब तक इसका रंग न बदल जाएं। अब इसे एक गिलास पानी में मिक्स करें। फिर इसमें नींबू निचोड़ कर दिन में दो या तीन बार पियें।

अदरक और पुदीनाबुखार से राहत पाने के लिए अदरक के टुकड़ों को पानी में डालकर उबाल लें  और फिर उससे भाप लें। इसके अलावा पुदीने की पत्तियों का रस निकालकर सिर पर लगा लें। इससे सिर दर्द और बुखार में थोड़ा आराम जरूर मिलेगा। 

खांसी के लिए घरेलू उपाय

शहद की चायशहद खांसी से राहत दिला सकता है। खांसी के उपचार के लिए यह बेहतर विकल्प है। शहद का उपयोग करने के लिए आप इसे गर्म पानी या एक हर्बल चाय के साथ दो चम्मच मिलाकर पी सकते हैं। इस मिश्रण को दिन में एक या दो बार लें। एक साल से कम उम्र के बच्चों को शहद न दें।

अदरकअदरक एक सूखी या दमा खांसी को कम कर सकता है, क्योंकि इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। अदरक के गुण वायुमार्ग में झिल्ली को आराम देते हैं, जिससे खांसी कम हो सकती है। एक कप गर्म पानी में मिलाकर चाय बना लें। स्वाद में सुधार करने के लिए शहद या नींबू का रस जोड़ सकते हैं।

भापभाप लेने से खांसी में बनने वाले कफ से राहत मिल सकती है। एक बर्तन में पाने गर्म करें और उसमें पुदीने के पत्ते डालें। इस पानी से भाल लें, आपको आराम मिलेगा। आप इसे ठंडा होने के बाद पी भी सकते हैं। भाप लेने के लिए नीलगिरी या मेंहदी जैसे जड़ी-बूटियों को उसमें मिक्स कर सकते हैं।

मार्शमैलो रूटमार्शमैलो रूट एक जड़ी बूटी है जिसका खांसी और गले में खराश के इलाज के रूप में उपयोग किया जा सकता है। यह जलन को भी कम कर सकती है। यह श्वसन पथ को साफ कर खांसी से राहत देता है। यह एक सूखी जड़ी बूटी या एक टी बैग के रूप में उपलब्ध होती है।

नमक पानी के गरारेयह सरल उपाय गले में खराश और गीली खांसी के इलाज के लिए सबसे प्रभावी है। नमक का पानी गले के पिछले हिस्से में कफ और बलगम को कम करता है जिससे खांसी की जरूरत कम हो सकती है। एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच नमक घुलने तक घोलें। खांसी में सुधार होने तक हर दिन कई बार नमक के पानी से गरारे करें।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामेडिकल ट्रीटमेंटघरेलू नुस्खेहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यमेरी नाक बंद है, मुझे कैसे पता चलेगा कि यह ‘फीवर’ का लक्षण है या सर्दी का?

स्वास्थ्यपुरुषों और महिलाओं के मस्तिष्क में सैकड़ों जीन अलग-अलग तरीके से काम करते हैं, अध्ययन

स्वास्थ्यJharkhand: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, 5 बच्चों को चढ़ाया गया संक्रमित खून; सभी हुए HIV पॉजिटिव

स्वास्थ्यअमानक दवाइयां बाजार में कैसे पहुंच जाती हैं ?

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत