सिरदर्द के घरेलू उपाय : किसी गोली की नहीं जरूरत, भयंकर सिरदर्द से कुछ मिनटों में राहत पाने के लिए आजमाएं ये सरल 8 उपाय

By उस्मान | Updated: September 30, 2020 12:40 IST2020-09-30T12:40:26+5:302020-09-30T12:40:26+5:30

सिरदर्द का रामबाण घरेलू इलाज : आपके घर में मौजूद चीजें आपको इस तकलीफ से राहत दे सकती हैं

home remedies for headache and migraine: 8 tips and natural remedies to get rid headache without medicine in Hindi | सिरदर्द के घरेलू उपाय : किसी गोली की नहीं जरूरत, भयंकर सिरदर्द से कुछ मिनटों में राहत पाने के लिए आजमाएं ये सरल 8 उपाय

सिरदर्द के घरेलू उपाय

Highlightsरोजाना होने वाले सिरदर्द को हल्के में ने लेंअधिक सोचना, अपर्याप्त मात्रा में पानी पीना इसका कारण घर की चीजों से छूमंतर हो सकता है सिरदर्द

सिरदर्द होना आम समस्या है लेकिन अगर आप रोजाना इससे पीड़ित रहते हैं, तो यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। कभी-कभी हल्कादर्द शुरू होता है और धीरे-धीरे थोड़ा बढ़ जाता है। कभी-कभी तो ऐसा भी होता है की दवाईया लेने के बावजूद भी हमको सिर के दर्द से राहत नहीं मिलती।

सिर दर्द होने के कारण

सिरदर्द के कई कारण हैं जिनमें मुख्यतः तनाव, मन व शरीर की थकावट, सिर में अल्प रक्त प्रवाह, अपर्याप्त नींद, अत्यधिक शोर, फोन पर ज्यादा देर बात करना, जरूरत से ज्यादा सोचना आदि शामिल हैं। 

11 Effective Home Remedies for Headache during Pregnancy

सिरदर्द के घरेलू उपाय 

- सिरदर्द होने पर बिस्तर पर लेटकर दर्द वाले हिस्से को बेड के नीचे लटका दीजिए। सिर के जिस हिस्से में दर्द हो रहा हो उस तरफ वाले नाक में सरसों के तेल की कुछ बूंदें डालकर सांसों को ऊपर की तरफ खींचिए।

- सिरदर्द होने पर दालचीनी को पानी के साथ महीन पीसकर माथे पर पतला लेप कर लगा लीजिए। लेप सूख जाने पर उसे हटा लीजिए। 3-4 लेप लगाने पर सिरदर्द होना बंद हो जाएगा।

benefits of herbal tea and how to make herbal tea Cinnamon tea will reduce the risk of BP and heart diseases, basil-honey will give relief from cold and cold | दालचीनी की

- पुष्कर मूल को चंदन की तरह घिसकर उसके लेप को माथे पर लगाने से सिर दर्द ठीक होता है। मुलहठी को कूट-पीसकर महीन चूर्ण बना लीजिए। इस चूर्ण को नाक के पास ले जाकर सूंघने से सिरदर्द में राहत मिलती है।

- आयुर्वेद की जड़ी बूटियाँ जो सिरदर्द को दूर करने में मदद करती हैं, जैसे पान, लौंग, अदरक और मेहंदी इत्यादि। एक स्वस्थ आहार की सूचि बनाएं जो आपके स्वादानुसार हो। यह एकमात्र तरीका है, कि आप इसे लंबे समय तक जारी रख सकते हैं।

Henna (الحناء) (Mehandi) – The Tibb-e-Nabvi

- गर्म मासाला चाय सिर के दर्द के लिए एक कारगर उपाय है। आप इस चाय में एक लौंग और तिलसी के कुछ पत्ते भी डाल सकते हैं। यह चाय नींद को भगा कर दिमाग को सचेत करती है।

- आप पर्याप्त मात्रा में पानी पियें, शरीर में पानी की कमी से भी सिरदर्द हो सकता है। योग और ध्यान करने के अभ्यास के बाद भी सिरदर्द हो सकता है। इसका कारण यह है, कि ध्यान शरीर से विषाक्त पदार्थों को दूर करने में मदद करता है। 

How to get rid of a headache without medication

- सुबह उठने के साथ ही खाली पेट सेब पर नमक लगाकर खाएं। फिर ऊपर से गुनगुना पानी या एक प्याला हल्का गरम दूध पी लें। कुछ ही दिनों के भीतर सिरदर्द गायब हो जाएगा।

- कितना भी भयंकर सिरदर्द या किसी भी कारण से सिरदर्द हो, आप लहसुन की एक कली छीलकर आराम से चबाइए और धीरे-धीरे निगल जाइए। कुछ ही देर में सिरदर्द छूमंतर हो जाएगा।

Web Title: home remedies for headache and migraine: 8 tips and natural remedies to get rid headache without medicine in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे