कपालभाती योग से संभव है पथरी का इलाज, जानें बाबा रामदेव के अचूक घरेलू उपाय

By मेघना वर्मा | Published: January 17, 2018 12:14 PM2018-01-17T12:14:13+5:302018-01-17T12:52:17+5:30

पथरी का इलाज तीन तरह से किया जा सकता है, अपने लिए चुने कोई एक।

Home remedies to control Kidney Stone | कपालभाती योग से संभव है पथरी का इलाज, जानें बाबा रामदेव के अचूक घरेलू उपाय

कपालभाती योग से संभव है पथरी का इलाज, जानें बाबा रामदेव के अचूक घरेलू उपाय

सुनने में पथरी बहुत मामूली बीमारी लगती है लेकिन अगर यह किसी को हो जाए तो उस व्यक्ति को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पेट में होने वाला असमय दर्द, खाने पीने में परेशानी और ठीक तरह से पेट साफ नहीं होना कुछ ऐसी ही समस्याएं हैं जो पथरी होने के बाद व्यक्ति को झेलनी पड़ती हैं। वैसे तो ये बीमारी किसी भी व्यक्ति को हो सकती है लेकिन महिलाओं की तुलना में पुरुषों में इसकी शिकायत 3 गुना अधिक देखने को मिलती है। समय रहते इस समस्या का सही इलाज नहीं किया जाए तो ये आपके शरीर के फंक्शन को ठीक प्रकार से कार्य नहीं करने देती। पथरी की समस्या में व्यक्ति के पेट, किडनी या पाचन क्रिया से संबंधित किसी भी ऑर्गन में पत्थर का टुकड़ा मौजूद होता है जो दिखने में बहुत छोटा होता है लेकिन दर्द बहुत देता है।

पथरी का इलाज तीन तरह से किया जा सकता है

ऑपरेशन, दवाएं और घरेलू इलाज, लोग अपनी अपनी जेब और सहूलियत के अनुसार इनका प्रयोग करते हैं। भारत के जाने-माने योग गुरु बाबा रामदेव भी इस समस्या को ठीक करने का दावा करते हैं। आज हम बाबा रामदेव द्वारा बताए कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप भी अपनी पथरी की समस्या को ठीक कर सकते हैं।

ये हैं पथरी के लक्षण

शरीर के किसी भी हिस्से में पथरी होने पर सबसे पहले व्यक्ति के पेट या पेट से ठीक पीछे कमर से ऊपर भी दर्द होने लगता है।

गुर्दे की पथरी होने पर दर्द पीठ से शुरू होता है। जिसके बाद वह पेट में होने लगता है और फिर जांघों में होने लगता है।

पेशाब में खून आना या मेवाद निकलना, यूरिन में इन्फेक्शन होना।

बुखार आना या कपकपी होना, रुक-रुक कर और बार-बार पेशाब आना।

पेशाब में बदबू आना, जलन होना और दर्द महसूस होना।

पित्त की पथरी होने पर पेट में दर्द के साथ-साथ उलटी भी होने लगती है। और खाना पचाने में समस्या आती है।

लगातार दस्त और उल्टियां भी पथरी का एक लक्षण है।


बाबा रामदेव के पथरी के घरेलू इलाज

वैसे तो पथरी के लिए लोग दवाओं का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन कई बार यह ऐसे स्थान पर हो जाती है जहां से इसे केवल ऑपरेशन के द्वारा ही निकाला जा सकता है। लेकिन हम यहां कुछ घरेलू उपाय दे रहे है जिनकी मदद से भी इस समस्या का इलाज किया जा सकता है। इनके इस्तेमाल से पूर्व डॉक्टरी सलाह अवश्य ले लें।

कुल्थी की दाल

बाबा रामदेव के घरेलू नुस्खे के मुताबिक आप कुल्थी की दाल खाकर भी अपनी पथरी का इलाज कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच कुल्थी लेकर उसे 1 ग्लास पानी में उबाल लें। जब पानी 50 ग्राम रह जाए तो उसे छान कर पी लें। इससे आप की पथरी को आकार धीरे-धीरे का होता है और यह पेशाब के  रास्ते अपने-आप निकल जाता है।

मूली के पत्ते

मूली के पत्तों के रस का सेवन करके भी पथरी की समस्या को ठीक किया जा सकता है। इसके लिए मूली के पत्तों का 100 ग्राम रस दिन में 2 से 3 बार पियें। और साथ ही प्रतिदिन सलाद में मूली का सेवन करें।

पुदीना

पथरी निकालने के लिए पुदीने की ताजी या सूखी पत्तियों को पानी में उबाल लें। गुनगुना होने के बाद उन्हें छान लें और पानी में शहद मिलाकर पी लें। कुछ ही दिनों में पथरी की आपकी समस्या दूर होने लगेगी।

सेब का सिरका या जूस

पित्त की पथरी के लिए आप सेब के सिरके या जूस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये पथरी को गलाने का काम करते हैं और साथ ही शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कम करते हैं। इसके लिए रोजाना दिन में 2 बार 1 ग्लास सेब के जूस में 1 चम्मच सेब का सिरका डालकर पिएं।

आयुर्वदिक उपचार

बाबा रामदेव द्वारा सुझाये गए आयुर्वेदिक इलाज के लिए आप आयुर्वेदिक दवा ले सकते हैं। ये दवाएं पित्त, किडनी की पथरी निकालने के साथ-साथ दर्द कम करने में भी मदद करती है।

योग से मिलेगा पथरी में आराम

पथरी की समस्या के लिए योग भी काफी असरदार उपाय है। इसकी मदद से भी आप अपनी पथरी का इलाज कर सकते हैं। इसके लिए रोजाना कपालभाति प्राणायाम करें ये पथरी को ठीक करने के साथ-साथ आपको अन्य रोगों से भी बचाएगा।

Web Title: Home remedies to control Kidney Stone

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे