होली 2018: भांग के सेवन से होते हैं ये 8 बड़े नुकसान, भांग का नशा उतारने के 4 असरदार उपाय

By उस्मान | Published: March 1, 2018 01:12 PM2018-03-01T13:12:17+5:302018-03-01T13:17:30+5:30

भांग के बिना भले ही इस त्योहार का रंग नहीं जमता हो, लेकिन मुश्किल तब हो सकती है, जब भांग का नशा सिर चढ़ते-चढ़ते स्वास्थ्य पर भी भारी पड़ जाए।

Holi 2018 side effects of bhang: tricks and tips for bhang hangover | होली 2018: भांग के सेवन से होते हैं ये 8 बड़े नुकसान, भांग का नशा उतारने के 4 असरदार उपाय

होली 2018: भांग के सेवन से होते हैं ये 8 बड़े नुकसान, भांग का नशा उतारने के 4 असरदार उपाय

होली का जश्‍न को दोगुना करने के लिए भांग का सेवन आम हो गया है। लोग मौज-मस्ती और हुड़दंग बढ़ाने के लिए भांग का सेवन करते हैं। जब भांग का नशा चढ़ता है, तो बूढ़े हो या जवान सब पर होली का सुरूर चढ़ जाता है। लोग इसका प्रयोग मिठाई और ठंडाई में करते हैं। आपको बता दें कि भांग के सेवन के कई साइड इफेक्ट होते हैं और इसका असर दिमाग पर एक से दो दिन तक रहता है। भांग के बिना भले ही इस त्योहार का रंग नहीं जमता हो, लेकिन मुश्किल तब हो सकती है, जब भांग का नशा सिर चढ़ते-चढ़ते स्वास्थ्य पर भी भारी पड़ जाए। हम आपको भांग का नशा उतारने के कुछ आसान उपाय बता रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- हानिकारक केमिकल से बने रंगों को न करें इस्तेमाल, इन बातों का भी रखें खास ख्याल

भांग पीने से आपको होते हैं ये नुकसान

1) डॉक्टर्स के अनुसार, भांग का सेवन करने वालों में यूफोरिया, एंजाइटी, याददाश्त का असंतुलित होना, साइकोमोटर परफार्मेंस जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं।

2) जब भांग की पत्तियों को चिलम में डालकर धूम्रपान किया जाता है, तो इसके रासायनिक यौगिक जल्दी से खून में प्रवेश करते हैं और सीधे दिमाग और शरीर के अन्य भागों में पहुंच जाते हैं।

3) इनमें से अधिकांश रिसेप्टर्स मस्तिष्क के उन हिस्सों में पाए जाते हैं जो कि खुशी, स्‍‍मृति, सोच, एकाग्रता, संवेदना और समय की धारणा को प्रभावित करते हैं।
भांग के रासायनिक यौगिक आंख, कान, त्वचा और पेट को प्रभावित करते हैं।

4) भांग पीने वाले व्यक्ति को अप्रिय अनुभव हो सकते हैं, जिसमें भ्रम, मतिभ्रम, चिंता और भय शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- होली खेलने से पहले इन 10 बातों का रखें ख्याल

5) यह भावनाएं आमतौर पर अस्थायी होती हैं क्योंकि भांग शरीर में कुछ हफ्तों के लिए रह सकती है। इसलिए इसका प्रभाव ज्‍यादा समय के लिए हो सकता है।

6) एक अध्ययन के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति कम उम्र से भांग का सेवन करने लगता है तो उसमें मानसिक विकार होने की संभावना 4 गुना ज्यादा बढ़ सकती है।

7) भांग का सेवन करने से भूख में कमी, नींद में दिक्कत, वजन घटना, आक्रामकता, बेचैनी और क्रोध बढ़ना जैसे लक्षण शुरू हो जाते हैं।

8) भांग सेवन का आदी होने पर आदमी अन्य सभी चीजों में रूचि लेना बंद कर देता है और अपनी अन्य जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता।

भांग के नशे को कम करने के असरदार उपाय

1) अरहर की दाल

अरहर की दाल को भांग का नशा उतारने में काफी मददगार माना जाता है। इसके लिए अरहर की कच्ची दाल को पीसकर पानी के साथ व्यक्ति को दें या फिर इसे पानी से साथ पीसकर पिलाएं। 

2) भुने चने

भुने हुए चने और संतरे का सेवन, भांग का नशा कम करने का एक बेहतर उपाय है। इसके अलावा 4 से 5 बार नमक और नींबू पानी पीने से भांग का नशा उतर जाएगा।

3) छाछ या दही

भांग का नशा उतारने के लिए खट्टी चीजें खाना सबसे बेहतर तरीका है। इसके लिए आप नींबू, छाछ, दही या फिर इमली का सेवन कर सकते हैं।
 
4) घी

कई लोग घी को भी भांग का नशा उतारने के लिए करते हैं। इसके लिए शुद्ध देशी घी का अत्यधि‍क मात्रा में सेवन करना बेहद जरूरी है, ताकि भांग का नशा उतरने में आसानी हो।

इन घरेलू उपायों को भी अपनाएं

- सफेद मक्खन से भी तुरंत आराम मिलता है।

- दही या दही से बनी चीजें जरूर खाएं।

- भांग के नशे के बाद को भी मीठी चीज या हैवी डाइट न लें।

Web Title: Holi 2018 side effects of bhang: tricks and tips for bhang hangover

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे